ताजा खबरराष्ट्रीय

Fight Against Obesity : मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी का नया अभियान, उमर अब्दुल्ला और आनंद महिंद्रा सहित 10 लोगों को किया नॉमिनेट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। रविवार को पीएम ने मन की बात में मोटापे पर बात की थी और उन्होंने कम तेल खाने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने इस अभियान में साथ देने के लिए 10 लोगों नॉमिनेट किया और उनसे आग्रह किया कि वो लोग भी आगे 10 लोगों को नॉमिनेट करें, ताकि इस अभियान में देश के सभी लोग जुड़ सकें। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला और सिंगर श्रेया घोषाल समेत 10 अलग-अलग लोगों को नामित किया है।

एक्स पर पोस्ट कर बताए नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मन की बात के दौरान मोटापे का मुद्दा उठाया था और कहा था कि मैं 10 लोगों को नॉमिनेट करूंगा और उनसे अपने खाने में तेल को 10% कम करने की अपील करुंगा। पीएम मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर उन 10 लोगों के नाम बताए है। उन्होंने इस अभियान के लिए अलग-अलग क्षेत्रों के 10 प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया। पीएम द्वारा नॉमिनेट किए गए सभी लोग आगे 10-10 लोगों को नॉमिनेट करेंगे।

पीएम द्वारा नॉमिनेट किए गए लोग

पीएम द्वारा नामित किए गए लोगों में आनंद महिंद्रा, उमर अब्दुल्ला,  दिनेश लाल यादव निरहुआ, श्रेया घोषाल, मनु भाकर, मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन नीलेकणी, फिल्म एक्टर आर माधवन और सुधा मूर्ति शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर के सीएम ने की खुशी जाहिर

पीएम द्वारा अभियान में नामित होने पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैं मोटापे के खिलाफ पीएम द्वारा शुरू किए गए अभियान से जुड़कर बहुत खुश हूं। नरेंद्र मोदी जी मोटापा जीवन शैली से संबंधित कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है। आज मैं इन 10 लोगों को मोटापे के खिलाफ प्रधानमंत्री के अभियान में शामिल होने के लिए नामांकित कर रहा हूं और उनसे इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए 10 और लोगों को नामांकित करने का अनुरोध कर रहा हूं। उन्होंने भी दीपिका पादुकोण, इरफान पठान सुप्रिया सुले, किरण शॉ,सज्जन जिंदल, सानिया मिर्जा, कुलदीप हांडू, शीतल आर्चर, रसूल इकरा और पलक बिजराल को नामित किया।

ये भी पढ़ें- GIS 2025 : पीएम मोदी ने ट्रिपल T पर दिया जोर, निवेशकों से कहा- ‘एमपी में निवेश का यही सही समय’, पैसा रिटर्न की अपार संभावनाएं

संबंधित खबरें...

Back to top button