Peoples Reporter
8 Oct 2025
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे पर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यह एयरपोर्ट मुंबई की बढ़ती हवाई यात्रा की जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे नवी मुंबई पहुंचेंगे और 3:30 बजे एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। उनका विमान इसी नए एयरपोर्ट पर लैंड होगा। यह मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।
नए एयरपोर्ट लगभग 1,160 हेक्टेयर में फैला हुआ है और इसकी लागत 19,500 करोड़ है। इसके पहले चरण में एक टर्मिनल और एक रनवे शामिल है। टर्मिनल को कमल के डिजाइन में विकसित किया गया है। जिसकी सालाना क्षमता 2 करोड़ यात्रियों की है। सभी चार चरण पूरे होने पर इसकी क्षमता सालाना 9 करोड़ यात्रियों और 32.5 लाख मीट्रिक टन कार्गो की होगी।वहीं,यह देश का पहला वाटर टैक्सी कनेक्शन है। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट इलेक्ट्रिक बस सेवा और 47 मेगावाट सोलर पावर का उपयोग की सुविधा होगी।
एयरपोर्ट का नाम किसान नेता डीबी पाटील के नाम पर रखा गया है। जिन्होंने किसानों और विस्थापित गांववालों के हकों के लिए संघर्ष किया था। वहीं, इसे अडाणी ग्रुप (74% हिस्सेदारी) और महाराष्ट्र सरकार के CIDCO (26% हिस्सेदारी) मिलकर बना रहे हैं। एयरपोर्ट पर नियमित उड़ानें दिसंबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है, क्योंकि उद्घाटन के बाद इसे ORAT (ऑपरेशनल रेडिनेस) टेस्ट से गुजरना होगा।
दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 के दूसरे चरण (फेज 2B - आचार्य अत्रे चौक से कफी पारेड) और 37,270 करोड़ की लागत से बनी मुंबई की पहली पूरी तरह से अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन-3 (एक्वा लाइन) का भी उद्घाटन करेंगे। यह मेट्रो, मोनोरेल, बस और रेलवे सेवाओं को जोड़ने वाला एक मोबिलिटी ऐप होगा। जिसका उद्देश्य 2,500 बैचों में महिलाओं और नई तकनीकों में प्रशिक्षण देकर रोजगार और कौशल बढ़ाना होगा।