
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअली चार अन्य एम्स का भी लोकार्पण किया। ये एम्स बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलगिरि (आंध्र प्रदेश) में बनाए गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के अलग अलग राज्यों में 48,000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। लोकार्पण के बाद मोदी ने एम्स राजकोट के परिसर का दौरा किया और वहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi inaugurates, dedicates to the nation, and lays the foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 48,100 crore, in Rajkot. pic.twitter.com/8gN0BMN1Li
— ANI (@ANI) February 25, 2024
इशारों में बोला विरोधियों पर हमला
राजकोट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में विरोधियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी तब शुरू होती है, जब दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के 50 साल बाद तक देश में केवल एक ही एम्स था और वो भी राजधानी दिल्ली में। आजादी के 7 दशक बाद सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई, लेकिन ये भी कभी पूरे नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा अब ये नया दौर है, जिसमें केवल 10 दिन में 7 नए एम्स का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने दावा किया कि जगह-जगह एम्स जैसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के खुलने से न केवल देश को बड़ी संख्या में नए डॉक्टर्स मिलेंगे बल्कि दूर-दराज के अंचलों में रहने वालों को अब अपने राज्य में ही इलाज की बेहतरीन सुविधाएं हासिल हो सकेंगी।
भोपाल – #CGHS के नए सेंटर का #वर्चुअल_लोकार्पण, कर्मचारियों को मिलेगी #स्वास्थ्य_सुविधाएं, एक ही छत के नीचे एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक पद्धति से होगा उपचार, प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी ने गुजरात के राजकोट से नई बिल्डिंग का किया वर्चुअली उद्घाटन, देखें video || @PMOIndia… pic.twitter.com/j95fxjOioW
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 25, 2024
भोपाल में CGHS के नए सेंटर का भी लोकार्पण
पीएम मोदी ने राजधानी भोपाल के CGHS के नव निर्मित वेलनेस सेंटर का भी वर्चुअली लोकार्पण किया। इस नए सेंटर के बन जाने से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एक ही छत के नीचे कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इस नए सेंटर में एलोपैथिक के साथ ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक पद्धति से उपचार की भी सुविधा मौजूद है। इसके साथ ही भोपाल एम्स में नवनिर्मित रैन बसेरे का भी लोकार्पण पीएम मोदी ने किया। इससे इलाज के लिए भोपाल एम्स आने वाले मरीज के परिजनों को ठहरने की आरामदायक सुविधा मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें-Mann Ki Baat : पीएम का चुनावी इशारा, बोले 3 महीने बाद “111 नंबर” से फिर शुरू होगी मन की बात