ताजा खबरराष्ट्रीय

अयोध्या में PM मोदी ने दलित के घर पी चाय, निषाद परिवार के घर पहुंच प्राण प्रतिष्ठा में आने का दिया न्योता; लता मंगेशकर चौक पर भी उतरे

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर हैं। यहां पीएम मोदी ने करीब एक घंटे के रोड शो के बाद अयोध्या स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी वीणा चौक से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पीएम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और यात्रियों से संबंधित जानकारियां ली। इसके बाद पीएम कार्यक्रम स्थल पहुंच कर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निषाद परिवार को न्योता

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए पीएम मोदी ने अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है। पीएम निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया। उन्होंने खुद न्योता लिखकर परिवार को सौंपा। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि, राम मंदिर के परिसर में भगवान निषाद राज का भी मंदिर बनाए जाने का प्लान है।

अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरि झंडी

रोड शो के बाद PM मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का मॉडल देखने और वहां की सुविधाओं के बारे में जानने के बाद उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उदघाटन किया। जिसके बाद उन्होंने ट्रेन में पहुंचकर जायजा लिया और स्कूली बच्चों से बातचीत की। पीएम ने यहां अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा अयोध्या-दरभंगा एवं मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

‘जय श्री राम’ के नारों के बीच पीएम का रोड शो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रोड शो के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की वर्षा की। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से शुरू हुआ रोड शो अयोध्या धाम जंक्शन पर खत्म हुआ। पीएम ने रोड शो के दौरान सभी का अभिवादन स्वीकार किया। करीब एक लाख लोगों ने फूल बरसाकर, मंत्रोच्चार और शंखनाद के जरिए मोदी का स्वागत किया। इसके साथ ही ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए गए। रोड के दोनों किनारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे।

एयरपोर्ट पर सीएम और राज्यपाल ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10:50 बजे अयोध्या नगरी पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया।

राज्यपाल आनंदीबेन और CM योगी ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया।

अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंची अमृत भारत

अमृत भारत शनिवार सुबह ही अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंच गई। पीएम आज इसे हरी हरी झंडी दिखाएंगे, देखें वीडियो…

अमृत भारत ट्रेन बनाने वाले कारीगरों से की मुलाकात

अमृत भारत ट्रेन के अंदर कुछ लोगों को गीताप्रेस गोरखपुर से लाया गया, जिनसे पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। इस ट्रेन में सीमामढ़ी से भी कुछ लोग आए, जिनसे पीएम ने मुलाकात की। इसके अलावा कुछ अयोध्या के बच्चे भी अमृत भारत ट्रेन में सवार थे। जिन कारीगरों ने इस ट्रेन को बनाया उन लोगों से भी पीएम मिले और बातचीत की।

ये भी पढ़ें- Shri Ram International Airport : अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले हुआ ट्रायल, रनवे पर उतरा पहला एयरक्राफ्ट; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button