ताजा खबरधर्मराष्ट्रीय

Shri Ram International Airport : अयोध्या में श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले हुआ ट्रायल, रनवे पर उतरा पहला एयरक्राफ्ट; देखें VIDEO

लखनऊ। अयोध्या में बन रहे श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को इसका ट्रायल हुआ। आज रनवे पर पहला एयरक्राफ्ट उतारा गया। श्रीराम मंदिर को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। नए साल यानी 17 जनवरी से अयोध्या में कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे और 22 जनवरी को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इसमें कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं। इस एयरपोर्ट को भव्य तरीके से बनाया जा रहा है ताकि भक्त आसानी से अयोध्या मंदिर के दर्शन कर सकें। एयरपोर्ट पर हुए फ्लाइट ट्रायल का वीडियो भी सामने आया है। देखें VIDEO…

30 दिसंबर को होगा एयरपोर्ट का उद्घाटन

श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को होने जा रहा है। इसी दिन दिल्ली से पहली फ्लाइट इस एयरपोर्ट पर उतरेगी। इससे पहले व्यवस्थाओं की जांच के लिए आज ट्रायल किया गया। एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की फ्लाइट अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है। इंडिगो अयोध्या श्रीराम एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन होगी। वहीं, फ्लाइट के जरिए 1 घंटा 20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय हो जाएगी।

पीएम मोदी कर सकते हैं अयोध्या का दौरा

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट का निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी में होने वाले मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर सकते हैं। एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 2,200 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर हैं। कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या की सभी होटलों और धर्मशालाओं में बुकिंग कैंसल कर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें- अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों का लिया जायजा

संबंधित खबरें...

Back to top button