ग्वालियरमध्य प्रदेश

वैक्सीन की किल्लत, 71 हजार से अधिक का टीकाकरण अधूरा

स्वास्थ्य विभाग के पास 4 दिनों से नहीं आया स्टॉक

ग्वालियर। कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन की किल्लत की वजह से हजारों लोगों का वैक्सीनेशन कंप्लीट नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन का स्टॉक नहीं है, तो विभाग पिछले चार-पांच दिनों से कुछ केंद्रों पर पहला टीका ही लगा रहा है। जिले में अब तक 25 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना के दोनों टीके लग सके हैं।

विभाग द्वारा 21 जून को महाअभियान चलाकर बड़ संख्या में लोगों को पहला टीका लगाया गया था। उन लोगों के दूसरे डोज का समय आग गया है लेकिन वैक्सीन की शॉर्टेज होने के कारण दूसरा डोज नहीं लग पा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल 16,29,489 लोगों का टीकाकरण कराया जाना है। 12 सितंबर तक  12,66,845 लोगों को पहला डोज लग चुका हैं और केवल 4,14,422 लोगों को ही दूसरी डोज लग पाया है।

प्रभारी मंत्री जता चुके हैं नाराजगी

एक दिन पहले प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जब ग्वालियर प्रवास पर थे तो उन्होंने वैक्सीनेशन कम होने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि अधिक से अधिक लोगों को दोनों टीके लगाए जाएं।

कोरोना वैक्सीनेशन पर एक नजर

कुल टीकाकरण    पहला डोज        दूसरा डोज

16,29,489       12,66,845        4,14,422

वैक्सीन की उपलब्धता चार-पांच दिनों से कम हो रही हैं, इसी की वजह से कम केन्द्रों पर टीकाकरण चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द फ्लाइट के माध्यम भरपूर स्टॉक आ जाएगा। वैक्सीन कम होने की वजह से अब अधिक लोग केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं।

डॉ. आरके गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, ग्वालियर

संबंधित खबरें...

Back to top button