
हर साल मां नर्मदा का जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। मध्यप्रदेश में भी आज नर्मदा जयंती के अवसर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग घाटों पर पहुंच रहे है और पवित्र नदी में स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे।
मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा
दरअसल, मां नर्मदा देश की एकमात्र ऐसी नदी है, जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है। इसे मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी भी कहा जाता है। प्रदेश में इसे ‘जीवंत नदी’ का दर्जा प्राप्त है। मध्यप्रदेश के लोगों की गहरी आस्था इस नदी से जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से और मां नर्मदा के दर्शन मात्र से सारे पाप कट जाते हैं। नर्मदा नदी से निकलने वाले पत्थरों को शिवलिंग का दर्जा प्राप्त है, इनकी प्राण-प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती।
सेठानी घाट की सजावट अद्भुत
नर्मदा जयंती को लेकर विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट को नर्मदा जयंती के अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से मनमोहक रूप से सजाया गया है। नर्मदा भक्त मां नर्मदा को चुनरी अर्पण कर रहे हैं। शाम को मध्यप्रदेश के सभी घाटों पर महाआरती और दीपदान का विशेष आयोजन होगा। यहां दूर-दूर से आए श्रद्धालु नर्मदा तट पर पूजन-अर्चन में लीन हैं।
मंडला में उमड़ा भक्तों का सैलाब
मंडला में नर्मदा जयंती के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। नर्मदा के तट पर ‘त्वदीय पाद पंकजमं नमामि देवी नर्मदे’ के मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है। दूर-दूर से आए श्रद्धालु नर्मदा तट पर पूजन-अर्चन में कर रहे हैं। माहिष्मती घाट पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी रजत सकलेचा और सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमठ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष पूजन किया। साथ ही इस घाट पर शाम 6:30 बजे से निर्झरणी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
महेश्वर में मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक
माघ शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर महेश्वर में भी नर्मदा जयंती का पर्व दिव्य भव्य रूप से मनाया जा रहा है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा तट पर पहुंचे और पवित्र नदी में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मां रेवा आरती समिति के तत्वावधान में सुबह 8 बजे से घाट पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक भी किया गया और दक्षिण तट से उत्तरी तट तक 1100 मीटर की भव्य चुनरी अर्पित की गई।
सिवनी मालवा में 1100 फीट लंबी चुनरी अर्पित
सिवनी मालवा के बाबरी घाट पर नर्मदा जयंती के अवसर पर आदर्श यदुवंशी समाज की ओर से एक चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर मां नर्मदा को 1100 फीट लंबी चुनरी अर्पित की गई। यात्रा स्थानीय नर्मदा मंदिर से शुरू होकर पीर बाबा चौक, होली चौक, पंडित चौक और बस स्टैंड होते हुए बाबरी घाट तक पहुंची।
ये भी पढ़ें – जबलपुर : बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए 8 नाबालिग, चौकीदार के सिर पर किया ताले से हमला, मोबाइल-चाबी छीन छत से कूदे