Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

Pitru Paksha 2025 :7 या 8 सितंबर... कब से शुरू होगा पितृ पक्ष? जानें तिथियां और श्राद्ध का दिन

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस दौरान श्राद्ध, तर्पण और दान से दिवंगत आत्माओं की मुक्ति होती है और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस साल पितृपक्ष की शुरुआत 8 सितंबर 2025 से होगी और इसका समापन 21 सितंबर 2025 (सर्वपितृ अमावस्या) को होगा। आइए जानते हैं किस तिथि को श्राद्ध करना उचित रहेगा।

    पितृपक्ष की तिथियां और श्राद्ध का दिन

    • प्रतिपदा श्राद्ध – 8 सितंबर 2025
    • द्वितीया श्राद्ध – 9 सितंबर 2025
    • तृतीया श्राद्ध – 10 सितंबर 2025
    • चतुर्थी श्राद्ध – 10 सितंबर 2025
    • पंचमी श्राद्ध – 12 सितंबर 2025
    • षष्ठी श्राद्ध – 12 सितंबर 2025
    • सप्तमी श्राद्ध – 13 सितंबर 2025
    • अष्टमी श्राद्ध – 14 सितंबर 2025
    • नवमी श्राद्ध – 15 सितंबर 2025
    • दशमी श्राद्ध – 16 सितंबर 2025
    • एकादशी श्राद्ध – 17 सितंबर 2025
    • द्वादशी श्राद्ध – 18 सितंबर 2025
    • त्रयोदशी श्राद्ध – 19 सितंबर 2025
    • चतुर्दशी श्राद्ध – 20 सितंबर 2025
    • सर्वपितृ अमावस्या – 21 सितंबर 2025

    पितृपक्ष का महत्व

    माना जाता है कि पितृपक्ष में किए गए कर्म, दान और पूजा से पितर संतुष्ट होते हैं। पितरों का आशीर्वाद मिलने से परिवार में सुख, समृद्धि और उन्नति आती है। जिन पितरों की मृत्यु तिथि याद नहीं होती या श्राद्ध छूट जाता है, उनका श्राद्ध सर्वपितृ अमावस्या पर किया जाता है।

    Shradh 2025Shradh Dates 2025Pitru Paksha DatesPitru Paksha 2025
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts