Aakash Waghmare
22 Nov 2025
Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
Aakash Waghmare
22 Nov 2025
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘‘एक व्यक्ति, एक वोट’’ के सिद्धांत को लागू करने का उसका संवैधानिक कर्तव्य पूरा नहीं किया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि मतदाता सूची में गड़बड़ियां केवल एक सीट पर नहीं, बल्कि देशभर की कई सीटों पर व्यवस्थित तरीके से हो रही हैं। बिहार में 124 वर्षीय महिला ‘मिंता देवी’ का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में दर्ज होने के मामले को लेकर उन्होंने कहा- “ऐसे अनगिनत मामले हैं... अभी पिक्चर बाकी है।”
मंगलवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी संविधान की रक्षा कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा, “पहले कोई सबूत नहीं था, लेकिन अब हमारे पास सबूत हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर और व्यवस्थित तरीके से हो रहा है। चुनाव आयोग जानता है और हम भी जानते हैं। ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ संविधान की नींव है, लेकिन EC ने इसे लागू करने का अपना कर्तव्य नहीं निभाया।”
राहुल ने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला केवल बिहार की एक सीट का नहीं, बल्कि कई सीटों का है, जहां मतदाता सूची में धांधली की जा रही है।
हाल ही में बिहार की अपडेटेड वोटर लिस्ट में मिंता देवी नामक महिला का नाम पहली बार दर्ज हुआ है, जबकि सूची के मुताबिक उनकी उम्र 124 साल है। राहुल गांधी ने इस पर कहा- “ऐसे मामलों की कोई गिनती नहीं है।” कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी आरोप लगाया कि मतदाता सूचियों में पते और रिश्तेदारों के नाम तक फर्जी दर्ज किए गए हैं।
इस मुद्दे पर ‘इंडिया’ गठबंधन के कई सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ'ब्रायन, द्रमुक के टीआर बालू, राकांपा (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले सहित कई नेताओं ने पोस्टर और तख्तियां लेकर नारे लगाए। कई सांसदों ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी, जिन पर ‘मिंता देवी’ की तस्वीर और ‘124 नॉट आउट’ लिखा था।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आरोप लगाया कि राजीव कुमार और ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी का एक “विभाग” बन गया है। उन्होंने कहा- “मतदाता सूची फर्जीवाड़े से भरी पड़ी है। हम संसद में इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं।”
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर संसद में गतिरोध लगातार बना हुआ है। 21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा को छोड़कर अधिकांश समय कार्यवाही स्थगित रही। सोमवार को राहुल गांधी, खरगे और पवार समेत विपक्षी सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया।