जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में जल्द 120 रु प्रति लीटर पहुंच सकते हैं पेट्रोल के दाम, 100 रुपए पहुंचा डीजल

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते ग्लोबल तौर पर क्रूड ऑइल के दाम लगातार नई उंचाई छू रहे हैं, इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कारणों से भी इसपर असर पड़ रहा है। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बेलगाम वृद्धि जारी है। 5 अप्रैल मंगलवार को पेट्रोल-डीजल पर फिर 80-80 पैसे बढ़ाए गए, जिससे जबलपुर शहर में पेट्रोल के दाम 117. 26 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। अगर दामों में वृद्धि नहीं रुकी तो जल्द ही पेट्रोल 120रु प्रति लीटर का आंकड़ा भी पार कर सकता है।

हर चीज पर पड़ेगा असर

पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि का असर अब शहर में भी दिखने लगा है। जानकारों के मुताबिक इसकी वजह से ट्रांसपोर्ट पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है, जिससे खानपान की चीजें खासतौर पर सब्जियां भी महंगी होने लगी हैं। इसे जल्द नियंत्रण में लाना अब जरूरी हो गया है। बता दें कि पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्राोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।

पिछले 4 दिनों में शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल डीजल
2 अप्रैल 115.07 98.29
3 अप्रैल 115.94 99.11
4 अप्रैल 116.22 99.37
5 अप्रैल 117.26 100.35

सुबह 6 बजे से लागू होती हैं नई दरें

इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय कारणों से रोज बढ़ रहे इन दामों को सुबह 6 बजे लागू किया जाता है। एसएमएस के जरिए आप रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहक RSP (स्पेस) कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। आरएसपी कोड पेट्रोल पंप पर लिखे हुए होते हैं, इसके लिए आप IOCL की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : कहीं चल रहा था आईपीएल का सट्टा, तो कहीं चल रही थी ताश की बाजी, फिर तीन थाना क्षेत्र की पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button