राष्ट्रीयव्यापार जगत

पेट्रोल-डीजल से आज फिर राहत नहीं, 15 दिन में 13वीं बार बढ़े दाम; जानें कितना हुआ रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर इजाफा हुआ है। पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि 15 दिन में 13वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस दौरान ईंधन 9.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

मुंबई में डीजल 100 के पार

अब दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की वृद्धि के साथ 119.67 रुपये प्रति लीटर और 85 पैसे की प्रति लीटर की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत 103.92 रुपये है।

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 104.61 95.87
कोलकाता 114.28 99.02
मुंबई 119.67 103.92
चेन्नई 110.09 100.18

MP के प्रमुख शहरों में भी इजाफा

मध्यप्रदेश में भी आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 117.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.34रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

शहर पेट्रोल डीजल
भोपाल 117.27 100.34
ग्वालियर 117.17 100.24
इंदौर 117.22 100.31
जबलपुर 117.31 100.40

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button