राष्ट्रीय

दिवाली से पहले आम आदमी को मिली राहत, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपए घटाए

एमपी ने नई दरें आज से लागू, सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत दी है। दरअसल, पेट्रोल व डीजलों को आसमान छूते दामों में कमी की गई है। पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए की कटौती की गई है।

उत्पाद शुल्क में की गई कमी

बता दें कि दिवाली की पूर्व संध्या पर, भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दीपावली की सुबह 4 नवंबर से क्रमश: 5 रु और 10 रु कम हो जाएंगे। एएनआई के मुताबिक पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इसी के साथ पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है।

सीएम ने कहा, हम भी रेट घटाएंगे

पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, मध्यप्रदेश में भी डीजल-पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button