इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान पहुंचे महाकाल के दरबार, पत्नी संग किए दर्शन; देखें VIDEO

उज्जैन। देशभर से लोग बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी क्रम में शनिवार को देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस सीडीएस अनिल चौहान ने भी पत्नी संग बाबा महाकाल के दर्शन किए। इनसे पहले भारतीय थल सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक और RBI के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर भी महाकाल के दरबार पहुंचे थे। उन्होंने महाकाल की भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन लाभ लिए। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।

परिवार संग किए दर्शन

महाकाल लोक बन जाने के बाद यहां दर्शन के लिए देश के कई बड़े-बड़े लोगों के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार (2 सितंबर) को भी भस्मारती में कई प्रमुख लोग शामिल हुए। तड़के 2:30 बजे महाकाल मंदिर के पट खोले गए और 3 बजे भस्मारती शुरू हुई। भस्म आरती के पहले बाबा महाकाल को जल से स्नान कराकर महा पंचामृत अभिषेक हुआ। तत्पश्चात भांग, सूखे मेवे और चंदन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और वस्त्र धारण कराए गए। इसके बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाकर ढोल नगाड़े और शंखनाद के साथ भस्मारती की गई।

जिसमें भारतीय थल सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक और RBI के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने परिवार सहित शामिल होकर दर्शन लाभ लिए। इस दौरान महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सभी का दुपट्टा पहनाकर और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया। देश की इन प्रमुख हस्तियों के उज्जैन आगमन को लेकर पूरे शहर के अलावा महाकाल मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।

(इनपुट – संदीप पांडला)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button