
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। दोनों विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने का आशंका जताई जा रही है। वहीं हादसे पर सीएम शिवराज ने दुख जताया है।
बताया जा रहा है कि मिराज में एक और सुखोई में दो पायलट सवार थे। इनमें से एक पायलट की मौत हो गई है। अभी यह साफ नहीं है कि यह पायलट किस एयरक्राफ्ट का था। हालांकि, एयरफोर्स ने पायलट की मौत की पुष्टि नहीं की है।
पहाड़गढ़ इलाके में मिला पायलट का शव
मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि दोनों विमानों का मलबा जिले के पहाड़गढ़ इलाके में गिरा। मलबे का कुछ हिस्सा राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र में भी गिरा, जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा है। दोनों लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जो भारतीय वायुसेना का एक अड्डा है। हादसे में दो पायलट बच गए, जबकि एक अन्य पायलट का शव पहाड़गढ़ इलाके में मिला।
हादसे पर भारतीय वायुसेना का बयान
भारतीय वायुसेना ने हादसे पर बयान जारी करते हुए ट्वीट कर लिखा- भारतीय वायुसेना के दो फाइटर एयरक्राफ्ट आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। यह दोनों रुटिन ट्रेनिंग मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को गंभीर चोटें आईं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रक्षा मंत्री ने की एयरफोर्स चीफ से बात
मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और उनसे घटना की जानकारी ले रहे हैं। दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
हादसे पर सीएम ने जताया दुख
भारतीय वायुसेना के विमान क्रैश की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
कमलनाथ ने भी जताया दुख
क्रैश की घटना पर मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला है। मैं इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं।
क्रैश होने के फाइटर जेट में लगी आग
#मध्यप्रदेश: #मुरैना के पहाड़गढ़ जंगल में #एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज-2000 फाइटर जेट आपस में टकराकर क्रैश। दोनों ने ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान।#Airforce #Madhyapradesh #Fighterjet #Sukhoi #Miraj #PlaneCrash #PeoplesUpdate #MPNews #MPPolice pic.twitter.com/H7Tv6q9Cpq
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 28, 2023
घटनास्थल पर मिला पायलट का कटा हुआ हाथ
घटनास्थल पर एक पायलट का कटा हुआ हाथ पड़ा मिला है। बताया जाता है कि दोनों ही लड़ाकू विमान रूटीन अभ्यास के लिए उड़ान पर थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने दो विमानों के क्रैश होने की पुष्टि की है, लेकिन पायलटों की स्थिति के बारे में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है।

ग्रामीणों को सुनाई दी धमाके की आवाज
घटनाक्रम के मुताबिक, सुबह पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज के साथ धमाका सुनाई दिया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो फाइटर प्लेनों में आग लग चुकी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है।

#ग्वालियर: मुरैना के पहाड़गढ़ क्षेत्र के जंगल में प्लेन क्रैश, जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी जायजा लेने पहुंचे #PlaneCrash #PeoplesUpdate #MPNews #MPPolice pic.twitter.com/uZyAGY1UQi
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 28, 2023