इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

तेज हवाओं से महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं, बाल-बाल बचे श्रद्धालु; देखें Video

उज्जैन। महाकाल नगरी उज्जैन में तेज हवाओं का असर महाकाल लोक पर पड़ा। तेज हवा और आंधी के कारण महाकाल लोक की कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

तेज हवाओं के बाद महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सप्तऋषि की मूर्तियां गिरी हैं। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है।

महाकाल लोक में कई मूर्तियां हुई क्षतिग्रस्त।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था।

महाकाल लोक में लगी अनेक मूर्तियां उखड़कर जमीन पर गिर गई।

RED ALERT IN MP

सिवनी, छतरपुर, पन्ना, सतना, दमोह, कटनी, जबलपुर और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटों के दौरान 80 किलोमीटर प्रति घंटा या इससे तेज रफ्तार के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इसके साथ ही इन जिलों में ओले और बिजली गिरने का भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही देवास, नीमच, उज्जैन, आगर, शाजापुर, बैतूल, रीवा, सीधी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर में भी अगले 24 घंटों के दौरान तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात के आसार हैं। इन सभी जिलो के लिए मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से धूल भरी आंधी लोगों की परेशानी का कारण बन सकती है।

इन जिलो में भी येलो अलर्ट जारी

इंदौर, मंदसौर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, खंडवा, हरदा, सीहोर, बुरहानपुर, रायसेन, भोपाल, राजगढ़. विदिशा, नर्मादापुरम, निवाड़ी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर और सिंगरौली में धूल भरी आंधई के साथ ही हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। यहां मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में इसी प्रकार का मौसम बने रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- मंदसौर-भावगढ़ रोड पर हादसा : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 यात्रियों की मौत; देखें Video

संबंधित खबरें...

Back to top button