इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर पुलिस ने पकड़ा राजस्थान के सेक्सटॉर्शन गैंग का सदस्य; न्यूड वीडियो बनाकर ऐंठता था लाखों रुपए

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर की सेक्सटॉर्शन गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को झांसे में लेकर उनका न्यूड वीडियो बना लेता था। इसके बाद वह फोन पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ब्लैकमेलिंग करता था। पुलिस का कहना है कि उसके कई साथी अब भी इसी तरह की वारदात में लिप्त हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य सदस्यों को दबोचने की कोशिश कर रही है।

अब तक कई लोगों को बनाया निशाना

पकड़े गए युवक का नाम अरबाज जान है। उसकी तस्वीर देखकर कोई कह ही नहीं सकता है कि यह शातिर आरोपी लोगों को जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ चुका है। आम जनता को अपने जाल में फंसाने का उसका तरीका वही पुराना है। महिला के नाम से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाकर वह युवाओं को टारगेट करता है। उनसे दोस्ती होते ही उन्हें वीडियो कॉल कर न्यूड वीडियो कैप्चर कर लेता है। न्यूड वीडियो सामने आते ही वह हजारों रुपए की मांग करता है। पैसे न मिलने पर वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता है।

साइबर क्राइम का अधिकारी बनता ऐंठता है पैसे

इन सब पर भी यदि किसी ने पैसे देने से इनकार किया तो वह सामने वाले को कॉल कर खुद को साइबर क्राइम का अधिकारी बताता है, और कहता है यूट्यूब से अपना वीडियो डिलीट कर दो नहीं तो गिरफ्तार कर लिए जाओगे। सीबीआई लिखा आईडी कार्ड, यूट्यूब से वीडियो डिलीट करने वाले फर्जी व्यक्ति का नंबर भेजा जाता है। फरियादी जब विश्वास कर यूट्यूब वीडियो डिलीट करने के संबंध में बात करता है, तो उसके बाद उससे वीडियो डिलीट करने के एवज में हजारों रुपए वसूले जाते हैं। यदि यहां पर भी बात नहीं बनती है, तो फिर क्षेत्रीय अधिकारियों के वॉट्सऐप डीपी लगाकर अवैध रूप से पैसे की मांग की जाती है।

इंदौर में आ चुकीं ऐसी कई शिकायतें

ऐसी कई शिकायतें इंदौर शहर के क्राइम ब्रांच को अब तक मिल चुकी हैं। इसी तरह की एक शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अरबाज जान निवासी भरतपुर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इधर पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि फर्जी सिम कार्ड के माध्यम से महिला के नाम से आकर्षक डीपी लगाकर लोगों से दोस्ती कर उनकी निजी जानकारी निकाल लेता है। फिर दोस्ती बढ़ाकर उनको झूठा विश्वास दिलाता है। इसके बाद असली खेल शुरू होता है, जिसमें वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का फायदा उठाकर वीडियो कॉलिंग करता है और अश्लील बातें करते हुए, आरोपी गैंग के सदस्यों द्वारा उसका न्यूड वीडियो कॉलिंग के माध्यम से वीडियो बना लिया जाता है। उसके बाद उससे ब्लैक मेलिंग की जाती है। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस की सलाह

पुलिस ने इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए कई बार एडवायजरी जारी की है। इसके मुताबिक अनजान नंबर से आए वीडियो कॉल पर रिप्लाई न दें। इसके अलावा जिन्हें जानते हैं, उनसे ही सोशल मीडिया पर जुड़ें।

यह भी पढ़ें इंदौर में बीच चौराहे पर कार से स्टंट करने का वीडियो वायरल, पुलिस ने जब्त की गाड़ी

संबंधित खबरें...

Back to top button