
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में शिव महापुराण कथा के दौरान कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कन्याओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए समाज में गलत कृत्यों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की। सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, दुष्कर्मियों को चौखट पर ही जला देना चाहिए। इसके साथ ही बेटियों की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा सिखाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
दुष्कर्म के मामले बढ़ने की बताई वजह
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, जहां बेटियों का सम्मान नहीं होगा, वहां भविष्य में महाभारत और रामायण जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज छोटी बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ गलत काम हो रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मोबाइल फोन पर गलत चीजें देखी जा रही हैं। गलत नीतियां अपनाई जा रही हैं, गलत इरादे रखे जा रहे हैं, गलत नजर रखी जा रही है, यहां तक कि जो लड़कियां अपना स्कूल बैग ठीक से अपने कंधों पर नहीं उठा पाती हैं, उनके साथ भी गलत काम किया जा रहा है।
दशहरे पर पुतला नहीं दुष्कर्मियों को जलाएं
लंका के राजा रावण ने सीता का हरण कर लिया था और माता जानकी को अपने साथ लंका ले गया था, इसलिए आज भी दशहरा व विजयादशमी पर रावण का पुतला जलाया जाता है। इस व्यास पीठ के माध्यम से मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जिस भी शहर, मोहल्ले, गांव या क्षेत्र में छोटी बच्चियों, युवतियों और महिलाओं के साथ गलत कृत्य हो रहा है, उस व्यक्ति को लाकर उनके चौखट पर जलाएं, उसके पुतले को नहीं।
बेटियों को सिखाएं कराटे
कथा का आयोजन ग्राम पंचायत कांटाकुरी डीह में रुद्रेश्वर महादेव संघ समिति बांसपारा कुकरेल के तत्वावधान में किया गया है। पंडित मिश्रा ने आगे कहा कि आज हमें अपनी बेटियों और अपने घर की महिलाओं की सुरक्षा स्वयं करनी होगी, कोई दूसरा नहीं करता। यदि आप अपनी बेटियों को कॉलेज या स्कूल भेज रहे हैं तो उन्हें तलवार, भाला, लाठी और कराटे सिखाकर उनमें आत्मविश्वास पैदा करें।
किसी के बहकावे में न आएं बेटियां
उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां नौकरी करें, खूब पढ़ें और शादियां मां-बाप की मर्जी से करें। किसी धर्म के बहकावे में न आएं। किसी प्रलोभन में न आएं। दूसरों के मामलों में दखल न दें और किसी दूसरे धर्म को न अपनाएं, इसलिए अपनी नीति, नीयत और रवैया हमेशा सही रखें। नीति, नीयत और दृष्टि अगर बिगड़ जाए तो हर काम गलत होगा। जहां महिलाओं का सम्मान, आदर और इज्जत नहीं होगी, वहां भविष्य में रामायण और महाभारत होना तय है। जब रावण की नीयत गलत थी तो रामायण हुई और जब कौरवों की नीयत गलत थी तो महाभारत हुई।
जीवन के लिए खतरनाक हैं ये 3 चीजें
मिश्रा ने कहा कि शनि, धन और शत्रुता तीन ऐसी चीजें हैं जो जीवन के लिए बहुत खतरनाक हैं। अगर कुंडली में शनि आ जाए तो चीजें बिगड़ जाती हैं। अगर जीवन में धन और शत्रुता आ जाए तो चीजें बिगड़ जाती हैं। अगर आपके मन में पैसा आ गया तो यह आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। इसलिए लक्ष्मी को हमेशा अपनी तिजोरी, अलमारी और लॉकर में रखें। इसे अपने दिल में मत आने दें। जिस दिन आपके दिमाग और मन में पैसा आ गया, आप सोना बंद कर देते हैं। जिंदगी नर्क बन जाती है। आप सिर्फ पैसे के बारे में सोचते रहते हैं।