Uncategorized

पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त, पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सख्त रुख अपनाया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद कई पाकिस्तानी यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।

अरशद नदीम का इंस्टाग्राम भारत में बंद

पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में अब नहीं देखा जा सकता। जब कोई भारत से उनका अकाउंट खोलने की कोशिश करता है, तो एक मैसेज आता है:

“यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है। कानूनी अनुरोध के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।”

पाकिस्तानी सेलेब्रिटी अकाउंट्स पर भी कार्रवाई

अरशद नदीम के अलावा कई और पाकिस्तानी सेलेब्रिटी जैसे कि अली जफर और माहिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और बासित अली के यूट्यूब चैनल्स को भी भारत में बैन कर दिया गया है।

भारत-विरोधी कंटेंट फैलाने वालों पर शिकंजा

सरकार का कहना है कि जिन सोशल मीडिया चैनलों को बंद किया गया है, वे भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी व भड़काऊ जानकारी फैला रहे थे। साथ ही सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बातें भी कर रहे थे, जिससे भारत में अशांति फैल सकती थी।

नीरज चोपड़ा को ट्रोल किए जाने पर दी सफाई

इस कार्रवाई के बीच, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को भी ट्रोल किया गया। वजह यह थी कि उन्होंने कभी अरशद नदीम को भारत बुलाने की बात कही थी। इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

नीरज ने सफाई देते हुए कहा- “मेरी ईमानदारी पर सवाल उठते देखना दुखद है। मैं कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन जब बात देश और परिवार की इज्जत पर आती है, तो चुप नहीं रह सकता।”

भारत सरकार अब सोशल मीडिया पर भी सख्ती दिखा रही है, खासकर उन अकाउंट्स के खिलाफ जो देश की सुरक्षा और एकता के लिए खतरा बन सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button