ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

धनुष-बाण थामे लड़कियों ने धरा श्रीराम का रूप, प्रतियोगिता की विजेता भी बनीं

बरकतउल्ला विवि में 5 से 25 साल तक के 75 बच्चे और युवा श्रीराम की वेशभूषा में पहुंचे

बरकतउल्ला में ‘आएंगे श्रीराम’ कार्यक्रम का आयोजन बरकतउल्ला विवि में किया गया। इस एक ऐसा आयोजन था, जिसमें पांच साल के बच्चों से लेकर 25 साल तक के युवा एक मंच पर श्रीराम बनकर पधारे। हाथों में धनुष बाण, रेशमी वस्त्र, ललाट पर टीका, कानों में कुंडल, करधौनी, पैजनिया और शृंगार सहित राम बने बच्चों व युवाओं का रूप देखते बन रहा था। बच्चों को उनके माता-पिता गोद में लेकर आए तो हर कोई छोटेछोटे रामलला को देखकर अभिभूत नजर आ रहा था। इस मौके पर विवि के कुलपति प्रो. एसके जैन ने सभी का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया और प्रतियोगिता को शुरू किया। भगवान राम के रूप के लिए 72 एंट्रीज मिलीं। इस प्रतियोगिता में भोपाल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में ज्यादातर छात्राएं थीं और विजेता भी वहीं बनीं।

कैंपस में निकाली गई शोभा यात्रा

भगवान राम के अलग-अलग रूपों के साथ एक शोभा यात्रा निकाली गई, जो विवि के मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में कुल सचिव डॉ. आईके मंसूरी, प्रो.पवन मिश्रा, डॉ.अनंत सक्सेना, प्रो.अंशुजा तिवारी, राहुल सिंह परिहार, प्रो. विपिन व्यास एवं प्रो. शशांक शेखर मौजूद रहे।

बीयू का कैंपस हुआ राममय, सभी के साथ सेल्फी ली

आज बीयू का कैंपस राममय था। स्पर्धा में सभी प्रतिभागी रामजी के रूप में आए। हमने सभी के साथ सेल्फी ली और देखा कि कितनी बारीकी से सभी तैयार होकर आए। – श्रुति प्रजापति, स्टूडेंट

लड़कियां भगवान श्रीराम के लुक में लगीं सुंदर

पहले भी फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन देखें हैं , लेकिन यहां लड़कियां राम के रूप में तैयार होकर आईं और काफी प्रभावी लग रहीं थीं। सभी बहुत श्रद्धा से तैयार होकर यहां आएं। -समर सोनी, स्टूडेंट

संबंधित खबरें...

Back to top button