ताजा खबरराष्ट्रीय

ओडिशा में सरकारी अधिकारी पर हमला, ऑफिस में घुसकर पीटा, कॉलर पकड़कर घसीटा, चेहरे पर मारी लात, देखें VIRAL VIDEO

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू की जनसुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घसीटकर बाहर लाए, चेहरे पर मारी लात

वीडियो में साफ दिख रहा है कि 6 से 8 लोग साहू को उनके चैंबर से घसीटते हुए बाहर ले जा रहे हैं। इस दौरान गालियां देते हुए और घूंसे मारते हुए नजर आ रहे हैं। एक व्यक्ति अधिकारी के चेहरे पर पैर से लात मारता है, वहीं कुछ लोग उनकी शर्ट का कॉलर पकड़कर उन्हें घसीटते हैं। साहू जमीन पर गिर जाते हैं और लगातार पिटाई होती रहती है।

मारपीट का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…

अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना के पीछे की वजह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हमला छह युवकों ने प्लान करके किया।

साहू बोले- हमलावरों को नहीं जानता

घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए रत्नाकर साहू ने कहा, “मैं उन लोगों को जानता तक नहीं हूं। वे मुझे जबरन कार में ले जाने की कोशिश कर रहे थे। मैं उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दूंगा और FIR दर्ज कराऊंगा।”

BMC कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

घटना के विरोध में BMC के कर्मचारियों ने ऑफिस परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। पूरे दिन कार्यालय का कामकाज ठप रहा। कर्मचारियों की मांग है कि दोषियों को तुरंत सज़ा दी जाए और सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

OAS अधिकारी 1 जुलाई से हड़ताल पर

इस घटना से नाराज होकर ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) के अधिकारी 1 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान कर चुके हैं। यह निर्णय OAS संघ की बैठक में लिया गया और इसे सभी जिलों को पत्र के जरिए सूचित किया गया है।

नवीन पटनायक ने BJP नेता पर साधा निशाना

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना को नीति और लोकतंत्र पर हमला बताया। उन्होंने हमले का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “यह शर्मनाक हमला एक बीजेपी पार्षद की मौजूदगी में हुआ है। मैं मुख्यमंत्री मोहन माझी से अपील करता हूं कि राजनीतिक साजिश में शामिल सभी लोगों पर तुरंत सख्त कार्रवाई हो।”

संबंधित खबरें...

Back to top button