भोपालमध्य प्रदेश

Nupur Sharma Controversy : नूपुर शर्मा के समर्थन में सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- सच कहना बगावत है तो हम भी बागी हैं

भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन किया। पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा ने विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद से मिल रही धमकियों पर सांसद ने कहा कि सच कहना बगावत है तो समझो हम बागी हैं, जय सनातन जय हिंदुत्‍व।

ये भी पढ़ें: सागर में मंत्री भूपेंद्र सिंह की पोती बनीं सरपंच, MBA स्टूडेंट को निर्विरोध चुना गांव का मुखिया, 10 वार्डों में महिला पंच भी निर्विरोध


…समझो हम भी बागी हैं

दरअसल, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को ट्वीट किया कि सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व। इस ट्वीट के बाद सांसद ने कहा कि मैं सत्य बोलने के लिए बदनाम हूं। उन्होंने ज्ञानवापी का नाम लिए बिना कहा कि ये एक सत्य है कि वहां शिव मंदिर था, है और रहेगा। उसे फव्वारा कहना गलत है। ये हमारे हिंदू देवी-देवता और सनातन धर्म पर कुठाराघात है, इसलिए हम असलियत बताएंगे। लेकिन तुम्हारी असलियत बता रहे हैं तो तकलीफ क्यों हो रही है। इसका मतलब है कि कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है।

ये भी पढ़ें: Nupur Sharma Controversy : नूपुर शर्मा को लेकर उमा भारती ने कही बड़ी बात, UP चुनाव से बताया कनेक्शन

भारत हिंदुओं का है: सांसद

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि कोई कुछ कहेगा तो उसे धमकी दी जाएगी, हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। हमारे देवी-देवताओं पर फिल्म बनाते हैं और गालियां देते हैं। इनका आज से नहीं पूरा कम्युनिस्ट इतिहास है। ये विधर्मी अपनी मानसिकता को प्रस्तुत करते हैं। सांसद ने कहा कि ये भारत हिंदुओं का हैं। यहां सनातन जिंदा रहेगा और जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है। ये विधर्मी अपनी मानसिकता को हर जगह स्थापित करना चाहते हैं।

पैगंबर मोहम्मद पर की थी विवादित टिप्पणी

बता दें बीजेपी से निलंबित नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसकी मुस्लिम देशों ने भी निंदा की थी। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। बीजेपी के इस फैसले का कड़ा विरोध हो रहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button