जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

श्योपुर में बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नहर में पलटी, 4 की मौत; 7 घायल

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बलावनी रोड के पास दर्दनाक हादसा हो गया। चंबल नहर में बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 लोग सवार थे। सभी लोग खिरखिरी से भमपुरा बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में अचानक ब्रेक चिपक जाने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नहर में जा गिरी। इससे ट्रॉली में सवार बच्चे, महिला और पुरुषों सहित 11 लोग घायल हुए थे। आनन-फानन में सभी घायलों को ढोढर के प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों ने दम तोड़ दिया। बाकी 7 घायलों को श्योपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतकों और घायलों की हुई पहचान

हादसे में मरने वालों की पहचान जितेंद्र पुत्र हुकुम माली (8), पूनी बाई पत्नी केदार लाल (36), रचना पुत्री हुकुम माली (16) और कल्ली पत्नी भंवर लाल माली (34) के रूप में हुई है। ये सभी दंगी पुरा थाना ढोढर के निवासी हैं। घायलों में भूप सिंह, आरती, संध्या, लक्ष्मी, राम श्री, शिवानी लीला और शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मुरैना में दिल दहला देने वाली घटना, कलयुगी बेटे ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की माता-पिता की हत्या

संबंधित खबरें...

Back to top button