भोपालमध्य प्रदेश

Nupur Sharma Controversy : नूपुर शर्मा को लेकर उमा भारती ने कही बड़ी बात, UP चुनाव से बताया कनेक्शन

भोपाल। मप्र की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती ने पार्टी से सस्पेंड की गई नूपुर शर्मा को लेकर सहानुभूति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि नूपुर के बयान पर इस्लामिक देशों की प्रतिक्रिया वाजिब है। लेकिन, नुपुर को मिल रही धमकी हमारी संस्कृति को शोभा नहीं देती। साथ ही इस पूरे विवाद को यूपी चुनाव से भी जोड़ा है।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की आतंकी संगठनों को चेतावनी, बोले- कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा; दिग्विजय सिंह को लेकर कही ये बात

भूल के लिए उन्हें दंड दे दिया है: उमा भारती

पार्टी प्रवक्ताओं को पार्टी की नीति के नियमों का उल्लंघन कभी नहीं करना चाहिए, इसलिए वे प्रवक्ता बनाए जाते हैं। हमारी नीति नहीं है कि हम किसी समुदाय का अपमान करें। उनकी भूल के लिए उन्हें दंड दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्टों की प्रतिक्रिया भी स्वाभाविक है। नुपुर शर्मा को जो जान से मारने की धमकियां मिल रहीं है वो गलत है, ये हमारी संस्कृति को शोभा नहीं देती। जूते के नीचे किसी महिला की तस्वीर को रौंदा जाए, क्या इस्लामिक संस्कृति में यह जायज़ है? यह अशोभनीय है।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी : तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मां को पानी में तैरते मिले बेटों के शव

यूपी चुनावों को जवाबदेह ठहराया

बीजेपी नेता उमा भारती ने नूपुर शर्मा को लेकर बहुत चिंतित जताई। उन्होंने कहा, हमने उसे भेड़ियों के झुंड के बीच में फेंक दिया है। सब लोगों को इसकी चिंता करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने भड़काऊ बयानों के लिए यूपी चुनावों को जवाबदेह ठहराया है। उन्होंने कहा कि भड़काऊ बयानों की आग यूपी चुनाव से शुरू हुई थी, जो अब दावानल बन गई है। वोट के लिए सबने एक दूसरे के धर्म को निशाना बनाया, लेकिन अब ये बंद होना चाहिए।

नूपुर शर्मा ने की थी विवादित टिप्पणी

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने विवादित टिप्पणी की थी। उनके इस बयान की आग मुस्लिम खाड़ी देशों से पहुंचकर खुद के देश में भी उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंब्रा पुलिस ने उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है और उन्हें 22 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button