Naresh Bhagoria
12 Dec 2025
Naresh Bhagoria
12 Dec 2025
Aakash Waghmare
12 Dec 2025
Aakash Waghmare
12 Dec 2025
Naresh Bhagoria
12 Dec 2025
Aakash Waghmare
12 Dec 2025
भोपाल। प्रदेश के नव नियुक्त वन एवं पर्यावरण मंत्री राम निवास रावत की जुबान फिर फिसल गई, स्वयं को कह बैठे गृह मंत्री। रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कहते हुए दिख रहे हैं कि हमारे पीएम मोदीजी ने जो विकसित और समृद्ध भारत का संकल्प संजोया है, उसे देश के राज्य के गृह मंत्री के रूप में मध्यप्रदेश को समृद्ध और विकसित मप्र बनाने में महती भूमिका निभाउंगा।
मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश के वनों को और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए नैतिक रूप से पूरी शिद्दत के साथ काम करूंगा। रावत मंत्री पद की शपथ लेने के दौरान भी चर्चा में आ चुके हैं, जब उन्होंने कैबिनेट मंत्री की जगह राज्यमंत्री की शपथ ले ली थी। गलती का अहसास होने पर 15 मिनट के अंदर उनको दोबारा शपथ दिलाई गई थी। रावत को विभाग का आवंटन 21 जुलाई को किया गया है। ‘पीपुल्स समाचार’ ने इस संबंध में मंत्री रामनिवास रावत से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। मैसेज का जवाब भी नहीं मिला।
वीडियो सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कटाक्ष किया है। सिंघार ने एक्स पर लिखा है कि ये क्या कह और कर रहे हैं रामनिवास जी। शपथ ग्रहण के समय आपने मंत्री की जगह राज्यमंत्री पद की शपथ ले ली। अब आपको वन और पर्यावरण मंत्री का दायित्व सौंपा गया तो खुद को गृह मंत्री बता रहे हैं। कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ लग रही है। ऐसा तो नहीं कि आपका लक्ष्य मुख्यमंत्री बनने का हो। आखिर ऐसा कैसे है कि जब भी आप मुंह खोलते हैं, कुछ गलत ही निकलता है। कांग्रेस में तो आप ऐसे नहीं थे।