ताजा खबरराष्ट्रीय

Nepal Plane Crash Update : विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ मिला, हादसे में ऐसे बची पायलट की जान, रिपोर्ट में दावा- टूटकर अलग हो गया था कॉकपिट

काठमांडूनेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद कर लिया गया है। इससे घटना की जांच कर रही टीम को सौंपा गया है। टीम मामले की पूरी जांच करने के बाद 45 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। हादसे में एक बच्चे सहित 18 लोग मारे गए थे। मृतकों में चालक दल के दो सदस्य, एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी और चार वर्षीय एक लड़के सहित तीन लोगों का परिवार शामिल है।

ऐसे बची पायलट की जान

नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में एक मात्र जिंदा बचा व्यक्ति विमान के पायलट कैप्टन मनीष राज शाक्य है, जो विमान में आग लगने से पहले चमत्कारिक रूप से कॉकपिट के अलग होने से सुरक्षित निकलने में सक्षम हुए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि, जब विमान रनवे से फिसलकर कंटेनर से टकराया तो कॉकपिट का अगला हिस्सा उसमें फंस गया, जबकि विमान का बाकी हिस्सा जमीन के दूसरी ओर जाकर गिर गया।

टीआईए सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख और DIG राम दत्त जोशी ने बताया कि कैप्टन शाक्य (37) को एयरपोर्ट परिसर के अंदर मौजूद कंटनेर से बचाया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक, उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट और रीढ़ की हड्डी के दो स्थानों से टूटने से गंभीर खतरा नहीं है लेकिन उनके दिमाग में लगी चोटों की जांच की जा रही है।

काठमांडू एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान हादसा

काठमांडू में बुधवार (24 जुलाई) को त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन में सवार 19 लोगों में से 18 की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे। घायल पायलट का नाम कैप्टन मनीष शाक्य है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था।जानकारी के मुताबिक, प्लेन सौर्य एयरलाइंस का विमान का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था। प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे यह क्रैश हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेक ऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ।

क्रैश के बाद विमान में लगी आग

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि, प्लेन ने रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ किया था। प्लेन में अचानक से झटका लगा और इसका विंग जमीन से टकरा गया। क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी। इसे तुरंत बुझा दिया गया। विमान रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच गिर गया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ से जैश-ए-मोहम्मद के 2 मददगार गिरफ्तार, 8 जुलाई के आतंकी हमले में थे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button