Naresh Bhagoria
23 Nov 2025
भोपाल। आगामी चुनावों की तैयारी के बीच मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision-2025) के दौरान लापरवाही बरतने वाले 4 बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) को भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई गोविंदपुरा एसडीएम रवीशकुमार श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर की गई।
मतदाता सूची अपडेट के काम में लगातार शिकायतें मिलने के बाद संबंधित बीएलओ को पहले नोटिस दिए गए थे। लेकिन संतोषजनक जवाब न देने पर यह कठोर कार्रवाई की गई।
निलंबित बीएलओ के नाम हैं-
इन पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत कार्रवाई की गई है।
गोविंदपुरा एसडीएम ने कुल 77 बीएलओ और 4 सुपरवाइजरों को नोटिस जारी किए थे। इनमें कई नामचर्चित कर्मचारी शामिल हैं, जैसे- अरविंद कुमार पाठक, राकेश कुमार साहू, आरती शास्त्री, विनोद जोशी, अंजू मंडराई, शशिकला साहू, सुमन पंवार, ज्योति नामदेव, ओमप्रकाश तिवारी, पूरणदास बैरागी, सुनील शिल्पकार, सिया शाक्या, हरि सिंह प्रजापति, राजकुमारी साहू, अक्षत श्रीवास्तव, प्रियंका गौर, गिरीश सक्सेना, हेमलता ठाकुर, शकुंतला बाथम, इंदर सिंह परमार, मोनिका चौबे, सुधा महावर, निर्मला कुशवाह, सूरज सिंह यादव, पूनम वर्मा, सन्नी गौहर, किशोर सिंह मालवीय, राजकुमार मीना, हेमंत शर्मा, भावना महावर, प्रतिमा भिलवारे, तस्कीन जहां, अफसा खान, रजनीश त्रिपाठी, सायरा बानो, भगवान सिंह मीणा, सोरान टोपो, गौरीशंकर चौकसे, गीता अहिरवार, स्नेह लता, सीमा प्रजापति, भारती गौर, विवेकानंद मुखर्जी, बलराम वर्मा, उषा मलिक, आदित्य सोनी, हेमंत विनोदिया, सुधीर शर्मा, कुसुम श्रीवास्तव, नंदिका डागे, रश्मि शर्मा और शिवकुमार विश्वकर्मा। इसके अलावा 4 सुपरवाइजरों को भी जवाब तलब किया गया है।
भोपाल समेत पूरे प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR-2025) के तहत मतदाता सूची का अपडेट किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने जिम्मेदारी में ढिलाई बरती तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।