भोपालमध्य प्रदेश

NCC सिर्फ ट्रेनिंग नहीं है, बल्कि चुनौतियों का मुकाबला करने में बनाती है सक्षम: राज्यपाल पटेल

राजभवन में एनसीसी कैडेट्स 'एट होम' कार्यक्रम आयोजित

भोपाल। मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आज राजभवन में एनसीसी निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के ‘एट होम’ कार्यक्रम में शामिल होकर संबोधित किया। राज्यपाल पटेल ने कहा है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर मानवीय संवेदनाओं और राष्ट्र के प्रति समर्पित नागरिकों का निर्माण करती है।

ये भी पढ़ें: MP में IAS अधिकारियों के तबादले: इन कलेक्टर्स को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

राष्ट्रीयता का भाव मजबूत करती है

राज्यपाल पटेल ने कहा कि एनसीसी का प्रशिक्षण सिर्फ ट्रेनिंग नहीं है बल्कि राष्ट्र के प्रति साहस, समर्पण, त्याग, अनुशासन की भावना से परिपूर्ण युवाशक्ति का निर्माण है। एनसीसी का प्रशिक्षण कैडेट्स को साहसिक गतिविधियों के द्वारा विषम परिस्थितियों और चुनौतियों का डटकर सामना करने के योग्य बनाता है। हमारे देश की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर से उन्हें परिचित करा कर, उनमें राष्ट्रीयता का भाव मजबूत करती है। साथ ही विदेश में लगने वाले शिविर एवं कार्यक्रमों में कैडेट्स भारतीय संस्कृति की ताकत, भाईचारा और एकता को प्रदर्शित कर देश का गौरव बढ़ाते हैं।

कैडेट्स को किया सम्मानित

प्रभारी अपर महानिदेशक ब्रिगेडियर राजीव गौतम ने बताया कि नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले कैडेट्स के सम्मान में ‘एट होम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रतिभागियों को राज्यपाल द्वारा प्रशंसा-पत्र से भी सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निदेशालय के तहत 57 कैडेट्स गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। नेवल विंग के सम्युएल डेविड को सेकेंड बेस्ट कमांड अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें: Budget 2022: CM शिवराज बोले- छोटे किसानों और आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा बजट

कैडेट्स ने अपने अनुभवों को किया साझा

सीनियर डिवीजन बॉयज और सीनियर विंग गर्ल्स के कैडेट्स हर्षित रघुवंशी और मलिका परिखान ने अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि जिम्मेदारी, आत्म-विश्वास, एकता, एकाग्रता और लक्ष्य के प्रति जुनून के अद्भुत गुण शिविर की गतिविधियों में विकसित हुए हैं। संचालन कैडेट श्रुति शर्मा और चिन्मय जोशी ने किया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button