भोपालमध्य प्रदेश

Budget 2022: CM शिवराज बोले- छोटे किसानों और आम आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा बजट

भोपाल। केंद्र सरकार ने मंगलवार को अपना बजट को पेश कर दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए अनेक घोषणाएं की गई। इस पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला बताया है।

ये भी पढ़ें: MP में IAS अधिकारियों के तबादले: इन कलेक्टर्स को किया इधर से उधर, देखें लिस्ट

बजट आकांक्षाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किए गए बजट 2022-23 को सुना। उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में तैयार 2022-23 का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने वाला सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें Budget 2022 : क्रिप्टो करेंसी से आमदनी पर 30% टैक्स, Income Tax में कोई बदलाव नहीं; कॉरपोरेट को राहत

सबकी उन्नति का अवसर है: सीएम

सीएम शिवराज आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व प्रगतिशील भारत में सबकी उन्नति का अवसर उपलब्ध है। ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ का यह अभूतपूर्व निर्णय छोटे किसानों और उद्यमियों के जीवन में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें: Budget 2022: बजट में किसानों पर फोकस, अब सीधे खाते में जाएगी MSP

विकास के साथ रोजगार के अवसर होंगे सृजित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। यह नए, समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए 35 प्रतिशत से ज्यादा राशि बजट में बढ़ाई गई हैं। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

रक्षा बजट में की गई बढ़ोतरी

सीएम शिवराज ने कहा कि आम बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने और कोविड काल के बाद देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। रक्षा बजट में पर्याप्त प्रावधान कर 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई है।

शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार, गरीब, किसान के कल्याण तथा शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जिस दिशा में देश को ले जाना चाहते हैं उसके लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रधानमंत्री जी और वित्तमंत्री जी को बधाई।

मध्यप्रदेश को मिली बड़ी सौगात

सीएम शिवराज ने कहा कि बजट में मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात मिली है! नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत केन-बेतवा जोड़ने पर 44 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदान की जाएगी। इससे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button