अंतर्राष्ट्रीय

Mexico में नौसेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश, 14 लोगों की मौत

मैक्सिको के सिनालोआ राज्य में शुक्रवार को नौसेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। नौसेना ने एक बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि ये हादसा मेक्सिकन ड्रग माफिक राफेल कारो क्विंटरो की गिरफ्तारी के तरुंत बाद हुआ है। लेकिन अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है जिससे ये कहा जा सके कि ये घटना ड्रग माफिया की गिरफ्तारी से जुड़ी है।

कब हुई थी राफेल कारो क्विंटरो की गिरफ्तारी ?

कुख्यात ड्रग माफिक राफेल कारो क्विंटरो को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। राफेल को अमेरिकी एंटी-नारकोटिक्स एजेंट के मर्डर के लिए 1985 में दोषी ठहराया गया था। राफेल 1980 के दशक के दौरान लैटिन अमेरिका में ड्रग की तस्करी करने वाले सबसे शक्तिशाली संगठनों में से एक ‘ग्वाडलजारा कार्टेल’ के को-फाउंडर के तौर पर प्रमुखता से उभरा।

ये भी पढ़ें- मैक्सिको में गोलीबारी, पुलिस और आम नागरिकों के बीच मुठभेड़; 4 पुलिसकर्मियों समेत 13 लोगों की मौत

ड़्ग माफिया पर था 160 करोड़ रुपये का इनाम

मेक्सिकन ड्रग माफिक राफेल कारो क्विंटरो पर मेथेम्फेटामाइन, हेरोइन, कोकीन और मारिजुआना की तस्करी का आरोप है। बता दें कि राफेल अमेरिकी एजेंसियों का सबसे बड़ा टारगेट था। राफेल के ऊपर अमेरिकी एजेंसियों ने 160 करोड़ रुपये का इनाम रखा था। वह FBI की टॉप 10 मोस्ट वान्टेड क्रिमिनल की लिस्ट में भी शामिल है।

ये भी पढ़ें- मैक्सिको पुलिस और बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी, 10 अपराधियों की मौत; कई तरह के हथियार बरामद

हेलीकॉप्टर में 15 लोग थे सवार

सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर में कुल 15 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि सिनालोआ राज्य में हुई इस दुर्घटना में सिर्फ एक सौनिक जिंदा बचा, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, मरने वाले सभी मैक्सिको नेवी के जवान थे। मैक्सिको की नौसेना ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि नौसैनिकों ने अपने पूरे जीवनकाल में देश के लिए सेवा और समर्पण दिखाया।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button