अंतर्राष्ट्रीय

मैक्सिको पुलिस और बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी, 10 अपराधियों की मौत; कई तरह के हथियार बरामद

मैक्सिको के टेक्सकाल्टिट्लान में पुलिस और बंदूकधारियों के बीच मंगलवार को गोलीबारी हुई। इसमें 10 अपराधियों की मौत हो गई है। जबकि, 4 घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। बता दें कि इस घटना में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

कई तरह के हथियार बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से 20 राइफल्स, पिस्तौल, हैंडगन, कारतूस, पांच वाहन, मिलिट्री यूनुफॉर्म और बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद किए हैं। बता दें कि जिस इलाके में गोलीबारी हुई, वहां ड्रग डीलर और गैंगवार का आतंक रहता है। वहीं, मैक्सिको अभियोजक कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना की जानकारी साझा की।

2007 से मैक्सिको में खराब हालात

साल 2007 के बाद से मैक्सिको में हिंसा और गैंगवार जैसे अपराधों में बढ़ोतरी हुई। ड्रग माफियाओं से लड़ने के लिए पूर्व राष्ट्रपति फेलिप काल्डेरन ने सेना को पर उतार दिया था। जिसके बाद से मैक्सिको में हिंसा तेज हो गई थी, जो आज भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

ये भी पढ़ें- America Gun Violence: फिर गोलीबारी से दहला अमेरिका… शिकागो के एक नाइट क्लब में फायरिंग, 2 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button