
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर काफी विवाद चल रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता शमा ने उनके समर्थन में एक बयान दिया है। शमा ने कहा कि इस्लाम वैज्ञानिक धर्म है। इसमें सफर और शारीरिक मेहनत के दौरान रोजा रखने से छूट दी गई है। इसके साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी शमी के पक्ष में बयान दिया है। उन्होंने कहा- अगर कोई बीमार है और सफर पर है, तो वह रोजा छोड़ सकता है। ये कुरान में साफ रखा है। कोई उनके इस फैसले पर सवाल नहीं उठा सकता।

रोजा न रखना कोई गुनाह नहीं है- शमा
शमी के सपोर्ट में शमा ने कहा- ‘मोहम्मद शमी सफर कर रहे थे और एक खेल में हिस्सा ले रहे थे, जहां उन्हें शारीरिक मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में रोजा न रखना कोई गुनाह नहीं है। इस्लाम में इंसान के हालात को ध्यान में रखा जाता है।’ बता दे की कुछ समय पहले शमा ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी सवाल उठाए थे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान शुरू हुआ विवाद
शमी के रोजा न रखने पर विवाद भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान 4 मार्च को शुरू हुआ। सेमीफाइनल मैच के दौरान जब बॉलिंग के बाद वह थक कर बाउंड्री लाइन पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए, जिसे लेकर विवाद हुआ।
इसके बाद 6 मार्च 2025 को यूपी के बरेली के मौलाना ने शमी के रोजा न रखने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- ‘इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनहगार माना जाता है। क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है, लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए। मैं हिदायत देता हूं कि शमी अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें।’
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं शमी
मोहम्मद शमी अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 9 विकेट लेकर टॉप-2 विकेट टेकर में शामिल हैं। उन्होंने 4 मैचों में 4.96 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ लिया गया 5 विकेट हॉल भी शामिल है।
14 महीने बाद क्रिकेट में वापसी
2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद शमी चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनकी एड़ी की सर्जरी करनी पड़ी। इसके बाद उन्हें क्रिकेट में वापसी के लिए 14 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा।
वहीं 34 साल के मोहम्मद शमी ने अब तक 107 वनडे मैचों में 205 विकेट, 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट और 25 टी-20 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। वहीं, IPL में उन्होंने 110 मैचों में कुल 127 विकेट झटके हैं।