ताजा खबरराष्ट्रीय

नेशनल हेराल्ड केस : राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को भेजा नोटिस, सैम पित्रोदा की भी मुश्किलें बढ़ीं

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सैम पित्रोदा को नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें कई कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं।

न्यायाधीश बोले – सभी को सुनवाई का पूरा अधिकार

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि आरोपपत्र पर संज्ञान लेते समय सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष सुनवाई लोकतंत्र की आत्मा है। इस मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी।

करोड़ों की संपत्ति के गबन का आरोप

ED के अनुसार, इस मामले में करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्तियों को गलत तरीके से हथियाने और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश रची गई। यह संपत्तियाँ एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़ी हुई हैं। आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने ‘यंग इंडियन’ नाम की एक निजी कंपनी के जरिए इन संपत्तियों पर कब्जा किया। सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों के पास यंग इंडियन में 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने की थी शिकायत

यह मामला तब शुरू हुआ था जब भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने 2014 में एक निजी शिकायत दर्ज करवाई थी। 2021 में ED ने इस मामले में जांच शुरू की और अब आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है। इसमें दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस का नाम भी शामिल है।

संबंधित खबरें...

Back to top button