vikrant gupta
8 Oct 2025
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। तीन स्कूली छात्र हाथीनाला-बिलधा वाटरफॉल में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को स्कूल के बाद वे तीनों दोस्त घूमने के लिए वाटरफॉल गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे।
जब काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान हाथीनाला के पास उनकी बाइक और कपड़े पड़े मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची। रात करीब 11 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला और तीनों छात्रों के शव पानी से बाहर निकाले गए। घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौजूद रहे।
डूबने वाले छात्रों की पहचान तनमय शर्मा, अश्विन जाट और अक्षत सोनी के रूप में हुई है। तनमय संस्कार सिटी का रहने वाला था और चावरा विद्यापीठ में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। अश्विन धुवघट का निवासी था और अक्षत गोकुल नगर का रहने वाला था। दोनों उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं के छात्र थे।
तीनों छात्रों की मौत से इलाके में शोक की लहर है। परिजन और गांव वाले इस घटना से सदमे में हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बारिश के मौसम में नदियों और झरनों के पास जाने से बचने को कहा गया है।