
देहरादून। उत्तराखंड में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई। ऊधमसिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दागीं और फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
गुरुद्वारे के बाहर घात लगाए बैठे थे बदमाश
हमला सुबह करीब 6 बजे हुआ। जब बाबा टहलने के लिए शिविर से बाहर निकले थे। बदमाश पहले से ही गुरुद्वारे के बाहर घात लगाए बैठे थे। जैसे ही बाबा बाहर आए बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी। जिसमें उन्हें एक गोली पेट में, एक कलाई में और एक हाथ में लगी। बाबा की मौत की खबर मिलने के बाद से ही अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जुटी हुई है।
Uttarakhand | Screengrab from CCTV footage which shows two bike-borne assailants shooting at Nanakmatta Gurdwara Kar Seva Pramukh Baba Tarsem Singh
(Photo source: Police sources) pic.twitter.com/Kk4jIczqDA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
हमलावरों की नहीं हुई पहचान
घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, उनकी पहचान करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है। साथ ही बड़ी संख्या में भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया है।
गुरुद्वारे में ही रह रहे थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक, उनका गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से विवाद चल रहा था। नानकमत्ता में बाबा तरसेम की हत्या करने वाले आरोपी 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा की सराय में रह रहे थे। सराय में उनकी आईडी आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड भी मिले हैं। इसके हिसाब से वह पंजाब के रहने वाले थे। लेकिन, पुलिस को आशंका है कि आईडी फर्जी हो सकती है।