भोपालमध्य प्रदेश

इंदौर में 7 साल की मासूम की हत्या मामले में CM के निर्देश, बोले- रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित किया जाए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में शुक्रवार को 7 साल की मासूम के साथ हुई जघन्य और ह्रदय विदारक घटना के संबंध में शनिवार को अपने निवास पर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। इस दौरान बैठक में इंदौर के पुलिस अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।

‘रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित किया जाए’

सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस जघन्य प्रकरण को चिन्हित अपराध में लेकर जल्दी सुनवाई करें और रिकॉर्ड समय में आरोपी को दंडित किया जाए। अपराध के प्रमाण और सीसीटीवी फुटेज आदि उपलब्ध हैं। आरोपी को ऐसा कठोरतम दंड दिया जाए, जिससे अन्य लोगों में भी भय व्याप्त हो।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 7 साल की मासूम की हत्या, विक्षिप्त आरोपी गिरफ्तार

CM ने पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए

इंदौर के पुलिस अधिकारियों ने सीएम शिवराज को बताया कि आरोपी को पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा तत्काल पकड़ लिया गया था। मुख्यमंत्री जी ने इंदौर पुलिस को महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामले में अधिक सजग रहने और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए।

इंदौर में 7 साल की मासूम की हत्या

इंदौर शहर में शुक्रवार को हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। आजाद नगर में सात साल की माहेनूर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि माहेनूर को उसके पड़ोस में रहने वाले विक्षिप्त कहे जा रहे सद्दाम ने चाकू से गोदकर मार डाला। पुलिस ने विक्षिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, हत्यारा सद्दाम बहकी-बहकी बातें कर रहा है। पूछताछ करने पर आरोपी ने कहा कि माहेनूर उसे अच्छी लगती थी। फिर कहता है कि पता नहीं उसे क्यों मार दिया। इससे पहले उसने बच्ची के हाथ की नस काट दी थी। बता दें कि माहेनूर का शव भी उसके ही घर पर मिला।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button