नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 30 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। इनमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक भी शामिल है। एजेंसी ने यह कार्रवाई ऐप आधारित धोखाधड़ी वाली निवेश योजना से संबंधित मामले में की है। कार्रवाई के दौरान में अब तक की मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड, ईमेल खाते और विभिन्न दस्तावेजों सहित महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत जब्त किए हैं।
Central Bureau of Investigation (CBI) has carried out a massive nation-wide search operation covering 30 locations across 10 States/UT including Delhi, Rajasthan, Uttar Pradesh, Bihar, Madhya Pradesh, Maharashtra, Odisha, Andhra Pradesh, Tamil Nadu and Karnataka in an on-going…
— ANI (@ANI) May 1, 2024
तलाशी के दौरान क्या किया गया जब्त
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने एचपीजेड टोकन ऐप (HPZ Token App) से जुड़ी धोखाधड़ी वाली निवेश योजना में मामला दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 स्थानों की तलाशी ली गई है। तलाशी में मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, एटीएम/डेबिट कार्ड, ईमेल खाते और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए। एजेंसी ने आरोप लगाया है कि, इस योजना में गैर-मौजूद क्रिप्टो-मुद्रा खनन मशीन (non-existent crypto-currency mining machine) किराए में निवेश करने के लिए जनता को गुमराह करना शामिल है।