
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले मशहूर एक्ट्रेस और चर्चित टेलीविजन सीरियल ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गईं। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और सह-प्रभारी संजय मयूख की मौजूदगी में उन्होंने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। एक्ट्रेस के साथ ही फिल्म डायरेक्टर अमय जोशी ने भी BJP जॉइन की है। अमय ने कई मराठी फिल्में डायरेक्ट की हैं।
#नई_दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच टीवी एक्ट्रेस #रुपाली_गांगुली BJP में हुईं शामिल, बीजेपी मुख्यालय में #विनोद_तावड़े और #अनिल_बलूनी की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता, देखें #VIDEO #NewDelhi #RupaliGanguly @TawdeVinod @anil_baluni @BJP4India #LokasabhaElection2024… pic.twitter.com/XdznkP7WOb
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 1, 2024
रुपाली ने खुद को पीएम मोदी की फैन बताया
भाजपा में शामिल होने के बाद गांगुली ने कहा कि कला के पथ पर चलते-चलते वह भाजपा के जरिए राजनीति में आई हैं। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘बहुत बड़ा फैन’ बताया और कहा कि वह जो कर रहे हैं उसमें हर किसी को योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं विकास का महायज्ञ देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों न मैं भी इसमें सहभागी बनूं। कुछ ऐसा करूं ताकि सभी को गर्व हो। मैं मोदी जी के बताए रास्ते पर चलकर देश सेवा करना चाहती हूं।” आप सबका आशीर्वाद चाहिए। साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं.. सही करूं, अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइएगा।’
फिल्म डायरेक्टर की बेटी हैं रुपाली
रुपाली फिल्म डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी हैं। रुपाली ने अपने करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र से ही कर दी थी। पहला रोल अपने पिता की बनाई फिल्म ‘साहेब’ में किया था, लेकिन रुपाली को पहचान 2003 में आए ‘संजीवनी: अ मेडिकल बून’ सीरियल से मिली थी। इसके बाद रुपाली ने ‘बिग बॉस’ के सीजन 1 में भी पार्टिसिपेट किया था। रुपाली ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे हिट शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने 2013 में ‘परवरिश’ सीरियल करने के बाद 7 साल का ब्रेक ले लिया था। इसके बाद रुपाली ने ‘अनुपमा’ से टीवी की दुनिया में वापसी की। एक्ट्रेस रूपाली फिलहाल टीवी शो ‘अनुपमा’ का हिस्सा हैं। इस शो में वो लीड रोल प्ले कर रही हैं जो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो, रुपाली ने 2013 में बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से शादी रचाई। कपल का एक बेटा भी है। रुपाली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ थियेटर का भी हिस्सा रही हैं।