ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला : मुंबई पुलिस ने दर्ज किया नया केस, राजस्थान के बूंदी से एक शख्स गिरफ्तार

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने एक नया मामला दर्ज किया है। राजस्थान के बूंदी जिले के हिंडौली से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। अब तब इस केस में छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पकड़ा गया आरोपी लॉरेंस गैंग से प्रभावित है। पिछले दिनों उसने एक यूट्यूब चैनल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा करते हुए सलमान खान की हत्या का योजना का जिक्र किया था।

वीडियो में कहा- मैं सलमान खान को मार डालूंगा

क्राइम ब्रांच के अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान राजस्थान के बूंदी निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गूजर (25) के रूप में हुई है। गूजर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और गिरोह के सदस्य मेरे साथ हैं और मैं सलमान खान को मार डालूंगा, क्योंकि उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है। राजस्थान में एक हाईवे पर ये वीडियो बनाया गया है, गूजर ने उसे अपने चैनल पर अपलोड किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक टीम राजस्थान भेजी गई, जिसने आरोपी को पकड़ लिया।

मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में कथित निशानेबाजों (शूटर) विकी गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से एक आरोपी अनुज थापन ने एक मई को पुलिस हवालात में कथित रूप से फांसी लगा ली थी। पुलिस का दावा है कि इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है।

AK-47 से मारने की रची थी साजिश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्हें टिप मिली थी कि जेल में बंद गैंगस्टर बिश्नोई ने कनाडा स्थित चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई और साथी गोल्डी बरार के साथ मिलकर पाकिस्तान के एक हथियार डीलर से AK-47, M-16 सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार खरीदकर अभिनेता सलमान खान को मारने की साजिश रची थी। लॉरेंस गैंग की प्लानिंग सलमान खान की गाड़ी या फार्महाउस पर धावा बोलने का था। पुलिस को ऐसे कई विडियोज आरोपियों के मोबाइल से बरामद हुए हैं।

17 से अधिक लोगों के खिलाफ की FIR

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है। चारों के खिलाफ IPC की धारा 115, 120 (B), 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है और आगे की जांच जारी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि अजय कश्यप पाकिस्तान में डोगा नामक एक व्यक्ति के संपर्क में था, जो M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने के लिए काम करता था।

सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को बाइक पर आए लोगों ने मुंबई के बांद्रा में सलमान के गैलेक्सी स्थित अपार्टमेंट के बाहर कई गोलियां चलाई थी। हमलावरों विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। हमलावरों को कथित तौर पर अपराध उपलब्ध कराने वाले सोनू बिश्नोई और अनुज थापन को बाद में पंजाब से पकड़ा गया था। थापन ने एक मई को यहां हवालात में कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। मुंबई पुलिस ने बाद में मामले में और गिरफ्तारियां कीं। लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती केंद्रीय जेल में बंद है, जबकि ऐसा माना जाता है कि अनमोल बिश्नोई अमेरिका या कनाडा में है।

जून 2022 और मार्च 2023 में भी सलमान को मिली थी धमकी

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान को बीते कई सालों से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनपर हमले की कोशिश भी की जा चुकी है। ऐसे में एक्टर के घर के बाहर यूं फाइरिंग करने का मामला काफी गंभीर है।

मार्च 2023 : लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

जून 2022 : सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला जैसा ही हाल सलमान का करने की बात लिखी हुई थी।

सलमान के साथ रहते हैं 11 जवान

सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जिसके तहत सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। उनकी गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं।

NIA ने कहा था कि, खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 के काले हिरण के शिकार घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, लॉरेंस ने उसका ही हवाला देते हुए एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस में छठी गिरफ्तारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य को हरियाणा के फतेहबाद से पकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button