क्रिकेटखेलताजा खबर

मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा प्लेऑफ की ओर बढ़ा लखनऊ

आईपीएल : जाइंट्स के लिए स्टोइनिस ने नाबाद अर्धशतक की पारी खेली

लखनऊ। चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी करते हुए तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर लखनऊ सुपर जाइंट्स को आईपीएल के मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस पर पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई, जिससे प्लेऑफ का उसका दावा भी पुख्ता हो गया।

इससे पहले मार्कस स्टोइनिस की कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में मुंबई की शुरुआत धमाकेदार रही, लेकिन टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। कंधे की चोट के कारण घरेलू सत्र से बाहर रहे मोहसिन ने आखिरी ओवर में मुंबई को 11 रन नहीं बनाने दिए। वैसे इस हार के बावजूद मुंबई प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है।

मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा (25 गेंद में 37 रन) और ईशान किशन (39 गेंद में 59 रन) ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 58 गेंद में 90 रन जोड़े। ईशान शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, जबकि रोहित ने भी फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने हालांकि लगातार दो ओवरों में दोनों को पवेलियन भेजकर मुंबई को दोहरे झटके दिए।

इस पिच पर आते ही ऊंचा शॉट खेलने का खामियाजा सूर्यकुमार यादव को भुगतना पड़ा। तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने उन्हें सात रन पर पवेलियन भेज दिया। मुंबई को आखिरी पांच ओवर में 53 रन चाहिये थे, लेकिन टिम डेविड उस तरह जीत नहीं दिला सके जैसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिलाई थी। इससे पहले लखनऊ के लिए स्टोइनिस ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के लगाए और कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या (49 रिटायर्ड हर्ट) के साथ 82 रन की साझेदारी की।

इससे पहले लखनऊ ने सातवें ओवर में तीन विकेट 35 रन पर गंवा दिए थे। लखनऊ ने इस सत्र में अपने लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले काइल मायर्स को बाहर रखने का विवादित फैसला लिया जो गलत भी साबित हुआ। उनकी जगह आए दीपक हुड्डज्ञ पांच रन बनाकर जैसन बेहरेनडोर्फ का शिकार हुए। जैसन ने अगली गेंद पर प्रेरक मांकड़ को भी पवेलियन भेजा। सातवें ओवर में क्विंटोन डिकॉक के आउट होने से लखनऊ की हालत और खराब हो गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button