मध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

MPPSC ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए डिटेल्स

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। MPPSC ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के 446 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली भर्ती

पद भर्ती संख्या
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 427
असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) 34
असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिक) 5

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है।

सैलरी

चयनित उम्मीदवार को 15,600-39,100 रुपये प्रति महीने वेतन दिया जाएगा।

आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को शुल्क के रूप में 1200 रुपये देना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

कैसे करें आवेदन ?

  • MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे MPPSC AE Recruitment से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें। फिर आवेदन पत्र को भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें – CUET 2022 Registration: सीयूईटी के लिए एनटीए ने जारी की रजिस्ट्रेशन विंडो

संबंधित खबरें...

Back to top button