ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में बढ़ी गर्मी, तापमान 44 डिग्री के पार, इन शहरों में आज लू का अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्म हवाओं के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। सोमवार को नर्मदापुरम और रतलाम सबसे गर्म शहर बने रहे, वहीं प्रदेश के 5 प्रमुख शहरों- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी गर्मी का दौर जारी रहेगा, और तापमान में कोई खास कमी की संभावना नहीं है।

आज इन क्षेत्रों में लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन और धार में रातें भी गर्म रहने की संभावना है, जबकि श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू का प्रभाव रहेगा। इन इलाकों में विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा 9 और 10 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में हीट वेव चलने की संभावना जताई जा रही है।

सीजन का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार

सोमवार को प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री सेल्सियस और रतलाम में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। पहली बार इस सीजन में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचा। भोपाल में तापमान 41.6 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 11 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। हालांकि इससे पहले तेज गर्मी का असर प्रदेश भर में बना रहेगा, जिससे तापमान में कोई बड़ी कमी देखने को नहीं मिलेगी।
हालांकि, 11 अप्रैल के बाद स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन तब तक प्रदेश के लोगों को गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने लोगों से अत्यधिक गर्मी के दौरान बाहर न निकलने, पानी पीने और धूप से बचने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेकाबू कार का कहर : नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने 9 लोगों को रौंदा, 3 की मौत; गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पकड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button