भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : फिर बदला मौसम… भोपाल में ओले गिरे, रायसेन में बूंदाबांदी हुई; ओलों और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। एक तरफ जहां राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर कुछ इलाकों में ओले गिरने के साथ बारिश हुई तो वहीं दूसरी ओर रायसेन में बूंदाबांदी हो गई। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण कई शहरों में बादल छा गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो नए सिस्टम के एक्टिव होने से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम ?

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर चम्बल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में सभी जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में सामान्य तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तापमान रहा। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया है।

न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में काफी बढ़ा तथा शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से कम नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर एवं रीवा संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक तापमान रहा। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया।

जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं गरज के साथ वज्रपात तथा तेज हवा 40-60 किमी./घंटा चलने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात एवं तेज हवा 40-60 किमी./घंटा चलने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

ओलावृष्टि एवं वज्रपात के समय ये सावधानियां बरतें

घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।

सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।

इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।

तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।

उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button