
हैदराबाद पुलिस ने सड़क पर खतरनाक स्टंट करने वाले दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों 9 फरवरी को आउटर रिंग रोड पर फॉर्च्यूनर और BMW कार से स्टंट कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छात्रों ने अपनी कारों की नंबर प्लेट हटा दी थी, ताकि पहचान न हो सके, लेकिन CCTV कैमरों में उनके चेहरे रिकॉर्ड हो गए। कल यानी 17 फरवरी को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनकी गाड़ियों को जप्त कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिस ने सड़क पर इस तरह के खतरनाक स्टंट न करने की चेतावनी दी है।
पहचान छिपाने के लिए हटाई थी नंबर प्लेट
पुलिस ने बताया कि अपनी पहचान छिपाने के लिए छात्रों ने कारों की नंबर प्लेट हटा दी थी। लेकिन उनकी हरकत CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के CCTV फुटेज से दोनों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने मोहम्मद ओबेदुल्ला और जौहर सिद्दीकी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये छात्र आउटर रिंग रोड के शमशाबाद सेक्शन पर दो अलग-अलग कारों से स्टंट कर रहे थे। इस इलाके में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। CCTV रिकॉर्डिंग की मदद से पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में आसानी हुई।
तेलंगाना से ऐसी दूसरी घटना आई सामने
पिछले हफ्ते तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TSRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर वी.सी. सज्जनार ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक युवक बाइक पर खतरनाक स्टंट कर रहा था और पीछे एक लड़की बैठी थी। सज्जनार ने X (ट्विटर) पर लिखा, ‘वेलेंटाइन डे के नाम पर ये कुछ पागलपन भरी हरकतें हैं! कुछ जोड़े ऐसे वीडियो शेयर कर रहे हैं, मानो वे कोई गजब का स्टंट कर रहे हों। लेकिन सोचिए, अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो क्या होगा?’
ये भी पढ़ें- X का Grok 3 AI लॉन्च, सभी यूजर्स के लिए होगी फ्री, एलन मस्क ने इसे धरती का सबसे स्मार्ट AI बताया