क्रिकेटखेलताजा खबर

ICC World Cup 2023 Schedule : विश्व कप के कार्यक्रम का ऐलान, 15 अक्टूबर को भारत-पाक का महामुकाबला; देखें पूरा शेड्यूल

मुंबई भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान हो गया है। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। मंगलवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है और फाइनल मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और देशभर में कुल 10 वेन्यू पर खेला जाएगा।

15 अक्टूबर को भारत-पाक के बीच होगी टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 का बहुचर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का आगाज इसी मैदान पांच अक्टूबर को पिछले विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को यहां भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा।

अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा। सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे। मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। विश्व कप में दस टीमें भाग लेंगी जिनमें से आठ क्वालीफाई कर चुकी हैं और शेष दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिए पहुंचेंगी।

पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में होगा। जबकि अगले दिन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से मुंबई में होगी। भारत और न्यूजीलैंड का सामना 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
  • 15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 11 नवंबर vs क्वालिफायर 1, बेंगलुरु

ये भी पढ़ें- चिराग-सात्विक ने रचा इतिहास : वर्ल्ड चैंपियन को हराकर इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता, सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनी

संबंधित खबरें...

Back to top button