मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कार्यक्रम के दौरान मंच से 'जय श्रीराम' के नारे लगवाए। जिसका वीडियो सामने आया है। ये मामला आगर मालवा के लसुल्डीया गोपाल गांव के सरकारी स्कूल का है।
राज्यपाल बोले- मुझे सब दिखाई दे रहा है
दरअसल, राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार को आगर मालवा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर मंच से राज्यपाल ने श्रीराम के नारे लगवाए। इस दौरान जब धीमी आवाज में नारे लगे तो उन्होंने लोगों से कहा कि कौन नहीं बोल रहा है, यहां पर मुझे सब कुछ दिखाई दे रहा है।
[caption id="attachment_40109" align="aligncenter" width="600"]

राज्यपाल बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में अभिषेक किया।[/caption]
बैजनाथ महादेव मंदिर में किया अभिषेक
गौरतलब है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंच से 2 बारे जयश्री राम का नारा लगवाया। राज्यपाल यहां हेल्थ कैंप, आंगनबाड़ी केंद्र और PM आवास योजना के तहत बने घरों को देखने आए थे। राज्यपाल ने यहां बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में अभिषेक किया।
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2022 : CM शिवराज ने राधाकृष्ण मंदिर में किया बाल-गोपाल का पूजन, बोले- अपराधियों के लिए बज्र से भी कठोर हैं
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…