ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में अब ‘मोहन’ राज, देवड़ा-शुक्ला ने ली डिप्टी CM की शपथ; PM मोदी- शाह और नड्डा रहे मौजूद

भोपाल। डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके अलावा जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई। पूरा कार्यक्रम 12 मिनट का रहा। कोई भाषण नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के साथ फोटो सेशन कराया। डॉ. मोहन यादव ने राज्य के 20वें मुख्यमंत्री हैं।

पीएम मोदी समेत ये दिग्गज हुए शामिल

शपथ ग्रहण समारोह राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा मौजूद रहे। इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

साधु संतों ने किया शंखनाद

इस समारोह का संचालन मुख्य सचिव वीरा राणा ने किया। शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार मंच के समीप ही एक और भव्य मंच तैयार किया गया था, जिस पर विभिन्न साधु संत मौजूद थे। साधु संतों ने शंखनाद भी किया। मध्य प्रदेश के सोलहवें विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कुल 230 सीटों में से 163 सीटों पर विजय हासिल कर अपनी सरकार बरकरार रखी है। हाल ही में भाजपा विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ मोहन यादव को नेता चुना गया था। डॉ. यादव राज्य के 20वें मुख्यमंत्री हैं।

सीएम और दो डिप्टी सीएम ने ली शपथ

डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ ली हैं। इसके अलावा जगदीश देवगोड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई।

भोपाल पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर नए सीएम मोहन यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी कार्यकम स्थल के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं।

शपथ ग्रहण समारोह अपडेट्स…

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे।
  • महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भोपाल पहुंचे।
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया और नितिन गडकरी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे।

शपथ से पहले लिया आशीर्वाद

नवनियुक्त सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले खटलापुरा मंदिर में लिया में आशीर्वाद लिया। नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

पीएम मोदी के भोपाल दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल

  • सुबह 9.50 बजे पर इंडियन एयरफोर्स के विमान से दिल्ली से रवाना।
  • 11.00 बजे भोपाल आगमन।
  • 11.05 बजे एमआई 17 हेलिकॉप्टर से समारोह स्थल के लिए रवाना।
  • 11.25 बजे हैलीपेड पर लैंडिंग।
  • 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल मोती लाल नेहरू स्टेडियम पर आगमन।
  • 11.30 से 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह।
  • 12.35 बजे हैलिपेड वापसी।
  • 12.40 बजे हैलिपेड पर एमआई 17 हेलिकॉप्टर से विमानतल रवाना।
  • 1.00 बजे विमानतल पर लैंडिंग।
  • 1.05 बजे आईएएफ के विमान से रायपुर प्रस्थान।

ये वीवीआईपी आएंगे

  • योगी आदित्यनाथ , सीएम यूपी
  • भूपेंद्र पटेल, सीएम गुजरात
  • एन बीरेन सिंह , सीएम मणिपुर
  • नीफ्यू रीयो, सीएम नागालैंड
  • वाय पट्टन , डेप्युटी सीएम नागालैंड
  • कोनार्ड संगमा, सीएम मेघालय
  • एकनाथ शिंदे, सीएम महाराष्ट्र
  • डी. फडणवीस, डिप्टी सीएम महाराष्ट्र
  • अजीत पवार, डिप्टी सीएम महाराष्ट्र

ये भी पढ़ें- CM Oath Ceremony : सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण आज, PM मोदी-शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

ये भी पढ़ें- घर से निकलने से पहले देखें Traffic Advisory, लाल परेड ग्राउंड के आसपास डायवर्ट रहेगा रूट, वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग

संबंधित खबरें...

Back to top button