ताजा खबरराष्ट्रीय

संसद में आज हुई घटना को लेकर अध्यक्ष ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, भाजपा सांसद ने आरोपियों को जारी किए थे पास

नई दिल्ली। बुधवार को संसद की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। इसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटना चिंता का विषय है और हम इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद में मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की जाएगी। वहीं, संसद में हुई इस घटना ने 23 साल पुरानी आतंकी हमले की यादें ताजा कर दी है।

भाजपा सांसद ने दिए थे आरोपियों को पास

मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक, बुधवार को दो व्यक्तियों को सदन की कार्यवाही देखने के लिए पास जारी किए गए थे। भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के आदेश पर तीन पास जारी किए गए। आरोपियों ने प्रताप सिम्हा के सामने नई संसद देखने के इच्छा जाहिर करते हुए पास देने की गुजारिश की थी। आरोपी मनोरंजन दूसरे आरोपी सागर को लेकर सांसद के पास पहुंचा था। पूरे मामले पर सांसद सिम्हा के कार्यालय ने कहा कि सांसद आमतौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के ऐसे अनुरोधों पर विचार करते हैं।

क्या है मामला ?

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए, जिसके बाद कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था। सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया। बाद में दोनों को पकड़ लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घटना में छह लोग शामिल थे। दो आरोपी सागर शर्मा और डी मनोरंजन को लोकसभा के अंदर ही दबोच लिया गया था। वहीं  नीलम देवी और अमोल शिंदे ने  संसद के बाहर लाल और पीले रंग के फॉग बम फोड़े और नारेबाजी की। इन दोनों को लोकसभा के बाहर पकड़ लिया गया। इसके अलावा पांचवें आरोपी का नाम ललित झा है, जिसके गुड़गांव स्थित घर पर बाकी आरोपी रुके थे। वहीं, इस मामले से जुड़े छठवें व्यक्ति के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। जानकारी मिलने तक इस केस में चार आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि दो अब भी फरार हैं।

मची सदन में अफरा-तफरी, कार्यवाही स्थगित

पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने इस घटना के बाद मची अफरा-तफरी को देखते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी। कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थों का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई। इन घटनाओं के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़े- VIDEO : लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सदन की कार्यवाही में दर्शक दीर्घा से घुसे दो शख्स; जूते से स्प्रे निकालकर छिड़का

ये भी पढ़े- MP में अब ‘मोहन’ राज, देवड़ा-शुक्ला ने ली डिप्टी CM की शपथ; PM मोदी- शाह और नड्डा रहे मौजूद

संबंधित खबरें...

Back to top button