ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

घर से निकलने से पहले देखें Traffic Advisory, लाल परेड ग्राउंड के आसपास डायवर्ट रहेगा रूट, वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग

मोती लाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह के चलते यातायात रहेगा परिवर्तित

भोपाल। लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसको देखते हुए सुबह 9 बजे से ग्राउंड के आसपास यातायात परिवर्तित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये सड़कें रहेगी बंद

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लिली टॉकीज चौराहा से लाल परेड मैदान, रोशनपुरा, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा और कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

इन रास्तों से गुजरेंगे वाहन

रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज और टीटी नगर से स्टेशन, बस स्टैंड जाने वाले वाहन अपेक्स बैंक, लिंक रोड-1 होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदामिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी , प्रभात चौराहा, पुल बोगदा से भारत टॉकीज होते हुए आवागमन करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल वाहनों की पार्किंग

  • कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले वीआईपी और विधायकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एमवीएम कॉलेज मैदान, एमएलए रेस्ट हाउस और जेल मुख्यालय में की गई है।
  • ग्वालियर, गुना से राजगढ़-ब्यावरा और इंदौर, उज्जैन, देवास से सीहोर होकर आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन लालघाटी चौराहा से वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक, बाणगंगा चौराहा होकर टीटी नगर दशहरा मैदान में पार्क होंगे।
  • सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल के कार्यकर्ताओं के वाहन होशंगाबाद रोड से व्यापमं चौराहा, 1250 चौराहा से शौर्य स्मारक रोड पर पार्क होंगे।
  • विदिशा, बैरसिया होकर पुराने शहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन सेन्ट्रल लॉयबे्ररी मैदान में पार्क किए जाएंगे।

कार्यक्रम में आने वाली बसों का मार्ग और पार्किंग व्यवस्था ऐसी होगी

  • ग्वालियर, गुना, राजगढ़-ब्यावरा, इंदौर, उज्जैन और देवास की बसें लालघाटी चौराहा, वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहा पहुंचकर स्मार्ट रोड के किनारे पार्क होंगी।
  • सागर, जबलपुर, होशंगाबाद और बैलूत से आने वाली बसें होशंगाबाद रोड, बोर्ड ऑफिस चौराहा, विधानसभा रोड होते हुए विधानसभा ऑनस्ट्रीट पार्किंग में पार्क होंगी।

ये भी पढ़ें- CM Oath Ceremony : सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण आज, PM मोदी-शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button