ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM Oath Ceremony : सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण आज, PM मोदी-शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11:30 बजे शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। जिसमें मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ लेंगे। फिलहाल, कोई और विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

पीएम एक घंटे रुकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे विशेष विमान से भोपाल आएंगे। यहां राजा भोज एयरपोर्ट से समारोह स्थल तक हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे कुल एक घंटे ही यहां रुकेंगे।

अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ और नितिन गड़करी भी आएंगे भोपाल

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी 13 दिसंबर को भोपाल में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सुबह 10.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके 11.15 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। वहीं राजनाथ सिंह एवं नितिन गड़करी 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 11.30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

कुछ मंत्री भी ले सकते हैं शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में ऐन वक्त पर कुछ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। लेकिन, इस बारे में सत्तासं गठन के नेता कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने सीएम और दो डिप्टी सीएम के शपथ की जानकारी दी है।

ये वीवीआईपी आएंगे

  • योगी आदित्यनाथ , सीएम यूपी
  • भूपेंद्र पटेल, सीएम गुजरात
  • एन बीरेन सिंह , सीएम मणिपुर
  • नीफ्यू रीयो, सीएम नागालैंड
  • वाय पट्टन , डेप्युटी सीएम नागालैंड
  • कोनार्ड संगमा, सीएम मेघालय
  • एकनाथ शिंदे, सीएम महाराष्ट्र
  • डी. फडणवीस, डिप्टी सीएम महाराष्ट्र
  • अजीत पवार, डिप्टी सीएम महाराष्ट्र

सोमवार को चुना गया नेता

मध्य प्रदेश की 230 सीटों में बीजेपी ने 163 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई। सोमवार को भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से जीते डॉ. मोहन यादव को नेता चुना गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जाने वाले इस चुनाव परिणाम को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मंत्रियों को चुनते हुए समीकरण ध्यान में रखे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- मोहन आज संभालेंगे मध्य प्रदेश की कमान, मोदी-शाह की मौजूदगी में शपथ समारोह

संबंधित खबरें...

Back to top button