Manisha Dhanwani
31 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Dec 2025
Garima Vishwakarma
30 Dec 2025
Manisha Dhanwani
30 Dec 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में स्पेन और दुबई से लौटे मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर सीएम ने अपनी 13 से 19 जुलाई तक की निवेश यात्रा का विवरण साझा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश को 11,119 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे करीब 14,500 नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर बिजली की दरों को लेकर आमजन चिंतित हैं तो सौर ऊर्जा की ओर रुख करें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “पीएम सोलर सूर्यघर योजना” का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सस्ती बिजली का उपयोग किया जा सकता है, साथ ही अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी हो सकती है।
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट ने एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके तहत गांधी सागर जल विद्युत गृह का 464 करोड़ रुपए में आधुनिकीकरण किया जाएगा। यह प्लांट 40 साल पुराना है और अब इसकी 115 मेगावाट क्षमता को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें सरकार का 30% हिस्सा होगा, शेष राशि लोन से जुटाई जाएगी।
मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने विदेश दौरे के दौरान डेटा सेंटर्स का निरीक्षण किया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में विश्वसनीय डेटा सेंटर्स विकसित करने की योजना पर विचार हुआ है। डेटा एक्सचेंज और विकास से जुड़े इस सिस्टम में शोधकर्ता और नीति-निर्माता भी शामिल होंगे।
कैबिनेट ने उज्जैन में आयोजित होने वाले व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर को 50% की छूट देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा ग्वालियर में पहले से लागू है। यह कदम व्यापारियों और उद्योगपतियों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया है।
बैठक में पचमढ़ी को “बायोस्फीयर रिजर्व” घोषित किया गया है। राज्य सरकार का फोकस जैव विविधता संरक्षण, टाइगर रिजर्व को सशक्त बनाने और पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने पर है। यह निर्णय पर्यटकों को आकर्षित करने और ईको-टूरिज्म को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खाद वितरण को लेकर मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में उपलब्धता सुनिश्चित करें। बुआई का समय शुरू हो गया है और किसानों को समय पर खाद मिलना जरूरी है। उन्होंने नकली खाद पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
बैठक में उज्जैन में हुई महाकाल की सवारी की चर्चा भी हुई। इस बार की सवारी “लोक नृत्य” थीम पर आधारित थी, जिसमें गुजरात के आदिवासी नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को प्रशासन ने सफलतापूर्वक नियंत्रित किया।
सीएम ने बताया कि स्पेन में उद्यानिकी, फल उत्पादन और कृषि तकनीक का प्रभावशाली उपयोग देखा गया। इन तकनीकों को मध्यप्रदेश में लागू करने के लिए किसानों के अध्ययन दल स्पेन भेजे जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हरित ऊर्जा और प्राकृतिक खेती से उत्पादित वस्त्रों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी मांग है, इसलिए सरकार इस दिशा में पहल करेगी।